सुशांत सिंह राजपूत के स्कूल ने इन तस्वीरों के जरिए एक्टर को दी श्रद्धांजलि, संस्था ने लिखा भावुक संदेश

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने महज 34 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। सुशांत की मौत न सिर्फ परिवार को गहरा सदमा दिया बलकि उनके लाखों फैंस को भी शॉक में डाल दिया। बॉलीवुड के बहुत छोटे सफर में सुशांत ने अपने फैंस के दिल में खास जगह बना ली थी। उनके जाने का गम उनके फैंस अभी भी भुला नहीं पा रहे। यहां तक की सुशांत का स्कूल भी उनकी मौत से सदमे में है।
ये भी पढ़ें:सरकारी नौकरी छोड़कर अमरीश पुरी ने फिल्मी दुनिया में रखा था कदम, जानिए दिलचस्प किस्सा
आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत की शुरुआती पढ़ाई उनके पटना स्थित पैतृक गांव के स्कूल में ही हुई थी। एक्टर ने पटना के St Karen’s High School से की थी। लेकिन एक्टर की मौत के बाद से उनका स्कूल काफी सदमे में है। वहीं स्कूल प्रसाशन ने सुशांत के लिए एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया है जिसे देख सुशांत के फैंस भी काफी इमोशनल नजर आए।
स्कूल ने लिखा इमोशनल पोस्ट
स्कूल द्वारा सुशांत की स्कूल की पुरानी तस्वीरें शेयर की गई हैं जिसके कैप्शन में संस्था ने लिखा है कि मेरी कब्र के सामने खड़े होकर रोना मत, मैं वहां नहीं हूंगा। मैं सोता नहीं हूं। मैं एक आंधी हूं जो बहती रहती है। मैं बर्फ पर बूंद की एक चमक की तरह बिखरा हूं। मैं खेत की फसल पर पड़ती धूप हूं। मैं पतझड़ की बरसात हूं। मैं एक सम्त में उड़ती चिड़िय हूं। मेरी कब्र के पास खड़े मत रहना। मैं वहां नहीं मिलूंगा। वहीं सोशल मीडिया पर स्कूल द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की कुछ तस्वीरें शेयर की गई है जिसमें एक्टर क्लास ग्रुप में पीछे की रॉ में खड़े नजर आ रहे हैं।
OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी दिल बेचारा
आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म के मेकर्स ने एक्टर के फैन्स को एक सरप्राइज़ देने की घोषणा की है। जी हां, आपके चेहते हीरो की अंतिम फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है। सिर्फ फिल्म ही रिलीज़ नहीं होगी बल्कि उसके साथ फैन्स को एक सरप्राइज़ भी दिया जाएगा। सुशांत की अंतिम फिल्म दिल बेचारा अगले महीने 24 तारीख को रिलीज की जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा हैं जो कि पहले कास्टिंग डायरेक्टर भी थे। सुशांत के साथ फिल्म में रॉकस्टार फेम संजना सांघी भी नज़र आएंगी। गौरतलब है कि सुशांत की फिल्म पहले सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज़ करने का फैसला किया गया है।
A story of love, hope, and endless memories.
Celebrating the late #SushantSinghRajput's legacy that will be etched in the minds of all and cherished forever.#DilBechara coming to everyone on July 24. pic.twitter.com/hG5VMW3WAZ— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) June 25, 2020
फ्री में देख सकेंगे फिल्म
फिल्म का पोस्टर जारी किया जा चुका है और पोस्टर को शेयर करते हुए डिज्नी हॉटस्टार ने ऐलान किया है कि दर्शक बिना किसी सब्सक्रिप्शन के भी इस मूवी को देख सकेंगे। यानि सुशांत के फैन्स को ये फिल्म एकदम मुफ्त दिखाई जाएगी। हॉटस्टार प्लस डिज्नी ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए लिखा है, एक कहानी प्यार, उम्मीद और अंतहीन यादों की। दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की विरासत का जश्न, जो सभी के मन में हमेशा रहेगी और सबका प्यार पाती रहेगी। ‘दिल बेचारा सभी के लिए 24 जुलाई को आ रही है।