विशेष

12 साल के इस बच्चे का रेल मंत्रालय भी हुआ फैन, अखबार के टुकड़े से बना दी “ट्रेन”

कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लॉक डाउन चल रहा है, लॉक डाउन के दौरान लोगों को मजबूर होकर अपने घर में ही बंद रहना पड़ रहा है, लॉकडाउन के दौरान इन दिनों सभी प्रकार के कामकाज लगभग बंद पड़े हुए हैं, यहां तक की कोरोना वायरस जैसी महामारी की वजह से लॉक डाउन के दौरान स्कूल भी बंद है, हर कोई व्यक्ति अपने घर में ही परिवार के लोगों के साथ समय व्यतीत कर रहा है, परंतु लॉकडाउन में ऐसे बहुत से मामले सुनने में आ रहे हैं जिसको जानने के बाद अक्सर मनुष्य काफी सोच-विचार में पड़ जाता है, जी हां, लॉकडाउन में कई लोगों की प्रतिभा उभरकर सामने आई है, इस दौरान कुछ लोगों की क्रिएटिविटी देखने को मिला है, आज हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो अपने हुनर के चलते सुर्खियों में बना हुआ है, दरअसल, एक 12 वर्षीय बच्चे ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाई है, जिसका रेल मंत्रालय भी फैन हो गया है।

ये भी पढ़ें:प्रेमी जोड़ा घर पालने के लिए लाया था कुत्ता, जब जानवरों के डॉक्टर को दिखाया तो तुरंत बुलवा ली पुलिस

हम आपको जिस 12 वर्षीय लड़के के बारे में जानकारी दे रहे हैं इसका नाम अद्वैत कृष्णा है, और यह पूरा मामला केरल के त्रिशूर का है, केरल के इस 12 वर्षीय छात्र ने अपने काम से रेल मंत्रालय का भी दिल जीत लिया है, इस लड़के ने अखबार के पन्नों से एक ट्रेन का मॉडल तैयार किया है, जो देखने में इतना शानदार है कि इसकी तस्वीरें और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, अखबार से बनाई गई इस ट्रेन को देखकर लोग इस लड़के की प्रतिभा की खूब तारीफ कर रहे हैं।

आपको बता दें कि रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस खास रेलगाड़ी की तस्वीरें शेयर की गई है, तस्वीरों के अलावा रेल मंत्रालय द्वारा वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें यह बताया गया है कि इस लड़के ने ट्रेन का यह मॉडल तैयार किया है, मंत्रालय के द्वारा जो पोस्ट शेयर की गई है उसके कैप्शन में यह लिखा गया है कि “केरल के त्रिशूर के 12 साल के मास्टर अद्वैत कृष्णा ने अपना रचनात्मक करतब दिखाया है, और अखबार से ट्रेन मॉडल बनाया है, उसने ऐसा सिर्फ 3 दिन में किया है” सोशल मीडिया पर भी लोग इस लड़के की जमकर तारीफ कर रहे हैं, यह लड़का सोशल मीडिया पर लोगों की वाह वाही ले रहा है।

इतनी कम उम्र में इस बच्चे ने अपनी शानदार प्रतिभा दिखाई है, न्यूज़ पेपर से ट्रेन का मॉडल बनाकर लोगों के बीच ये बच्चा काफी मशहूर हो रहा है, लोग इसकी तस्वीरें और वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि 12 वर्ष का यह छोटा सा लड़का रेलगाड़ियों का दीवाना है, वह इतने क्रिएटिव है कि महज 3 दिनों के अंदर अखबार के पन्नों की सहायता से इन्होंने ट्रेन का एक बेहतरीन मॉडल तैयार कर दिया है।

आप इस प्रतिभाशाली लड़के को वीडियो के अंदर ट्रेन का मॉडल बनाते हुए देख सकते हैं, इस वीडियो पर 53 हजार के करीब व्यूज आ चुके हैं और लोग इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर और लाइक कर रहे हैं, इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट करके अपनी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, सच मायने में देखा जाए तो इस दुनिया में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, हर किसी के अंदर कोई ना कोई प्रतिभा अवश्य छुपी हुई है, बस जरूरत उसको पहचानने की है।

ये भी पढ़ें:युवराज सिंह ने क्रिकेट खिलाड़ियों को बनाया लड़की और पूछा ये मज़ेदार सवाल

Related Articles

Back to top button