बेहद दिलचस्प है रॉबिन उथप्पा की लव स्टोरी, एक ही लड़की से दो बार की थी शादी, जानिए कौन है यह लड़की

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रह चुके रॉबिन उथप्पा को भला कौन नहीं जानता. हालाँकि अब वह इंडियन क्रिकेट टीम से बाहर हैं और उनकी वापसी होती भी नहीं नजर आ रही है. लेकिन आईपीएल में उनका रन बनाने का जलवा आज भी बरकरार है. वह आईपीएल के दौरान अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लेते हैं. कोरोना की इस महामारी और लॉकडाउन के बीच रॉबिन उथप्पा अपने परिवार वालों के साथ अपना अधिकतर समय बिता रहे हैं. बता दें कि रॉबिन की शादी जानी मानी टेनिस प्लेयर शीतल गौतम से हुई है. दोनों बहुत खुश हैं और दोनों का एक नील नाम का बेटा भी है.
ये भी पढ़े:अजय देवगन से पंगा लेना करण जौहर को पड़ा भारी, माफी मांगने पर हो गए मजबूर
आज के इस पोस्ट में हम आपको रॉबिन उथप्पा और शीतल की लव स्टोरी बता रहे हैं. यह स्टोरी आम लव स्टोरीज़ से काफी हटके है इसलिए हम इसको आपके साथ साझा कर रहे हैं. आईये जानते हैं कैसे दो अलग खेल के खिलाडी एक दुसरे के प्यार में बंध गए…
जब रॉबिन की शीतल के साथ हुई पहली मुलाकात
साल 2007 की बात करें तो उस समय रॉबिन उथप्पा भारतीय क्रिकेट टीम का ही हिस्सा थे. उन दिनों वह अपने टी-20 को लेकर काफी व्यस्त थे और अपने खेल करियर के सबसे ऊंचे मुकाम पर थे. उनका ध्यान पूर्ण रूप से क्रिकेट पर ही था. इसी बीच साल 2009 में उनकी मुलाकात शीतल गौतम से हुई. शीतल बचपन से ही टेनिस खेलने का शौंक रखती थी इसलिए वह स्टेट लेवल प्लेयर बन कर उभरी थी. एक कॉमन फ्रेंड ने दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान करवाई थी. यहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई जोकि धीरे धीरे प्यार में बदल गई.
कभी मैच देखने नहीं आई थी शीतल
रॉबिन उथप्पा ने आखिरकार शीतल को प्रपोज कर दिया था. लेकिन वह कभी भी उनका मैच देखने मैदान पर नहीं आई. दोनों के प्यार के बारे में दुनिया को उस समय पता चला, जब साला 2014 में रॉबिन ने शीतल के जन्मदिन को मनाया था और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. दोनों के धर्म अलग-अलग थे इसलिए दोनों का रिश्ता घरवालों को मंजूर नहीं था. जहाँ शीतल हिंदू हैं, वहीँ रॉबिन उथप्पा इसाई हैं. आखिरकार जैसे तैसे दोनों ने परिवार वालों को मनाया और शादी के बंधन में बंध गए.
दो बार करनी पड़ी थी शादी
उस समय में रॉबिन उथप्पा अपना करियर क्रिकेट में बनाने में काफी व्यस्त थे. ऐसे में एक दिन उन्होंने समय निकाल कर शीतल के साथ घूमने का ट्रिप प्लान किया. इस ट्रिप के बीच उन्होंने शीतल को शादी के लिए प्रपोज भी किया लेकिन शीतल अभी तक कशमकश में थी. शीतल को धर्म के मामले में कईं सरे सवाल थे. लेकिन जब दोनों ने मिल कर अपने परिवार वालों को समझाया तो आखिरकार धूमधाम से उनकी सगाई की गई. सगाई के बाद 3 मार्च 2016 को उनकी ईसाई रीति-रिवाजों के साथ शादी की गई और फिर अगले हफ्ते 11 मार्च को दोनों की हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी संपन्न हुई.
ये भी पढ़े:पत्नी ने शादी के 10 दिन बाद पति को किया सरप्राइज, बोली- मैं तुम्हे नहीं सपना को चाहती हूँ