समाचार

BJP सांसद ने अमित शाह को लिखा पत्र, कहा- “सुशांत सिंह राजपूत मामले की कराई जाए SIT जांच”

बॉलीवुड के सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी कर ली, लेकिन अभी भी लोगों को भरोसा नहीं हो पा रहा है कि अभिनेता सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे, आए दिन अभिनेता सुशांत से जुड़ी हुई कोई ना कोई खबर सामने आ रही है, बहुत से सितारे ऐसे हैं जो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी केस को लेकर तरह-तरह के कारण बता रहे हैं, इतना ही नहीं बल्कि राजनेता भी इसके पीछे बहुत सी वजह की चर्चा कर रहे, आपको बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के पश्चात भाजपा सांसद निशिकांत दुबे लगातार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को अपने निशाने पर लिए हुए है, इन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है, झारखंड से सांसद निशिकांत दुबे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से यह अपील की है कि सुशांत खुदकुशी के मामले की एसआईटी जांच कराई जाए।

ये भी पढ़े:सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त संदीप सिंह का बड़ा खुलासा, अंतिम संस्कार के बाद आए पॉवरफुल लोगों के यह मेसेज…

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अमित शाह को पत्र में यह लिखा है कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के पीछे असल वजह क्या है, इसके ऊपर सीबीआई जांच हो, आयकर विभाग, ईडी और एनआईए के अधिकारियों के विशेष जांच दल से इस मामले की जांच करवाने की अपील की है, इन्होंने अपने इस पत्र में लिखा है कि फिल्मी इंडस्ट्री को नियंत्रित करने के लिए कानूनी ढांचे की आवश्यकता है, उन्होंने यह आरोप लगाया है कि फिल्म इंडस्ट्री में माफिया से संबंध रखने वाले लोगों का नियंत्रण है, जिसकी वजह से जो छोटे शहरों से प्रतिभाशाली कलाकार आते हैं उनको आगे बढ़ने नहीं दिया जाता है।

आपको बता दें कि भाजपा सांसद निशीकांत दुबे ने अपने इस लंबे चौड़े पत्र के अंदर बहुत सी बातें बताई है, इन्होंने यह पत्र अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है, इस पत्र के अंदर इन्होंने फिल्मी दुनिया पर कई आरोप लगाते हुए बहुत सी बातें लिखी हैं, इन्होंने अपने ट्वीट में यह लिखा है कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का क्या कारण है, उसकी तह तक जाने के लिए, गृह मंत्री अमित शाह जी से SIT जांच कराने का आग्रह किया गया है, इन्होंने अपने पत्र में यह लिखा है कि माफिया से संबंध रखने वाले लोग प्रतिभाशाली कलाकारों को इस तरह परेशान कर देते हैं कि उसका आखिरी में नतीजा मृत्यु के रूप में नजर आता है।

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, इनके निधन के बाद हर कोई आश्चर्यचकित है, हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, बहुत से सितारों का ऐसा भी कहना है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद की परेशानी का सामना कर रहे थे, वैसे अभी तक सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी क्यों की? इसकी कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है, मुंबई पुलिस के द्वारा इस मामले की लगातार जांच की जा रही है, अभिनेता सुशांत के परिवार वालों ने ऐसा कहा है कि इनका बचपन पटना के जिस मकान में व्यतीत हुआ था, वह इसको स्मारक के रूप में तब्दील कर देंगे और वही इनके नाम से एक संस्था भी बनाई जाएगी, जो विभिन्न क्षेत्रों से उभरती प्रतिभाओं की सहायता करेगी।

ये भी पढ़े:सुशांत सिंह राजपूत थे जुबान के पक्के, जाने से पहले डायरेक्टर का पूरा किया यह वादा

Related Articles

Back to top button