आज शाम 4.40 बजे लाइव आएंगे बॉलीवुड स्टार्स, कर सकते हैं यह बड़ा ऐलान

पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस एक विश्व स्तर पर फैली महामारी बन कर सामने आया है. आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है. जिसके कारण देशभर में लॉकडाउन घोषित किया जा रहा है. इसी के चलते सिनेमा हॉल और मॉल भी बंद किए गए हैं और लगभग सभी फिल्मों की रिलीज़ पर रोक लगा दी गई है ताकि सिनेमाघरों में लोग भीड़ इकठ्ठा करके मूवी के ज़रिए इस महामारी के शिकार ना हो जाए. लेकिन इसी बीच आज बॉलीवुड इंडस्ट्री से बड़ी ख़बर सामने आ रही है. दरअसल, बॉलीवुड के कुछ सितारे आज एक अनोउंसमेंट करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़े:क्या सच में सुशांत सिंह राजपूत ने ली थी चांद पर जमीन? एक्टर के पिता ने बताई सच्चाई
आज शाम को होंगे लाइव
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बॉलीवुड के जाने-माने स्टार्स आज शाम को यानि 29 जून को लाइव आ कर बड़ी घोषणा करने वाले हैं. इसकी जानकारी हाल ही में डिज्नी हॉटस्टार वीआईपी ने अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए दी. इस ट्वीट में डिज्नी ने कहा कि फिल्मस्टार्स आज अपनी फिल्मों को रिलीज़ करने से जुडी कुछ जानकारी देने के लिए लाइव आने वाले हैं.
कौन से स्टार्स आएंगे लाइव?
इस लाइव ब्रॉडकास्टिंग के दौरान अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसी हस्तियाँ लाइव आएंगी. अपनी ट्वीट में इन बॉलीवुड सितारों की तस्वीर के साथ कैप्शन में डिज्नी ने लिखा है कि, “बॉलीवुड की होम डिलीवरी.”बता दें कि लाइव आ कर यह सब सेलेबस अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर बातचीत करेंगे. और आज शाम 4.30 बजे यह एकसाथ लाइव आ कर अपने फैन्स के आगे मुखातिब होंगे.
Monday shaam ki chai, stars ke saath. The biggest Bollywood stars are bringing you the biggest news! Mark your calendars for June 29, 4:30 PM.@akshaykumar @ajaydevgn @aliaa08 @Varun_dvn @juniorbachchan pic.twitter.com/BAwRQEOnXN
— Disney+HotstarVIP (@DisneyplusHSVIP) June 28, 2020
आलिया-वरुण का हो सकता है बायकॉट
रिपोर्ट्स के अनुसार डिज्नी हॉटस्टार ने अपनी ट्वीट में बॉलीवुड सेलेबस की जानकारी देते हुए लिखा है कि, “सोमवार को शाम की चाय, स्टार्स के साथ. बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स आपके लिए ले कर आ रहे हैं सबसे बड़ी ख़बर.ठीक 4.30 बजे शाम में 29 जून को.” हॉटस्टार की इस ट्वीट के बाद इन स्टार्स के फैन्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. अधिकतर लोग अक्षय कुमार को लेकर ख़ुशी जता रहे हैं और उनकी आने वाली फिल्म के बारे में जानना चाह रहे हैं. बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में अभी तक नेपोटिज्म का मामला शांत नहीं हुआ है. ऐसे में लोग आलिया भट्ट और वरुण धवन का बायकॉट कर रहे हैं.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को डिप्रेशन के चलते अपनी जान दे दी थी. उनके इस डिप्रेशन का कारण सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के स्टार किड्स को समझा जा रहा है. क्यूंकि बॉलीवुड में स्टार किड्स को जो अहमियत दी जाती है, वह आम कलाकार को नहीं मिल पाती. शायद यही वजह है जो आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे स्टार किड्स का लोग बायकॉट कर रहे हैं.
ये भी पढ़े:बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान का बड़ा खुलासा, पहले ही शूट में लेनी पड़ी थी गर्भनिरोधक गोली