पत्नी की खूबसूरती ही बनी शक की वजह, पति ने उठाया ऐसा कदम

किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए सबसे ज्यादा अगर कुछ जरुरी होता हैं तो वह केवल विश्वास होता है। कहा जाता है कि विश्वास ही एक ऐसा पहलू होता हैं जो कि दो लोगों को आपस में जोड़ रखने का काम करता हैं। ऐसे में अगर बात अपने लाइफ पार्टनर की हो तो इस रिश्ते में विश्वास का होना सिर्फ जरुरी ही नहीं बल्कि उस रिश्ते की मजबूती का मापदंड भी बन जाता है।
आपने अपने आस पास कई ऐसे कपल्स को देखा ही होगा जो कि अपने पार्टनर पर पूरा भरोसा करने के बजाय उन पर शक करते हो। ऐसे में आपका शक आपको आपके पार्टनर से तो दूर करता ही है। साथ ही आपका उनके साथ जो खूबसूरत रिश्ता है। यह शक उस रिश्ते को भी खत्म करने लगता है।
ऐसे में जब बात पति पत्नी के रिश्ते कि हो तो यह शक दोनों को ही तलाक तक के मोड़ पर ले आता है। इन मामलों में कई बार एक ही जैसी चीजे देखने को मिलती है। जैसे कि यह आपकी पत्नी ज्यादा खूबसूरत हैं या फिर वह ज्यादा सज सवंर कर बाहर जाना पसंद करती है तो मर्दों के दिल में उन्हें खोना शक पैदा हो ही जाता है।
शख्स को हुआ खूबसूरत पत्नी पर शक
ऐसा ही एक मामला यह भी है। जहां पति का अपनी पत्नी पर शक इतना गहरा हो गया कि दोनों के रिश्ते में इसका प्रभाव देखा जाने लगा। जानकारी के मुताबिक एक शख्स जो कि 31 साल की उम्र का है। इस शख्स के मुताबिक इसकी पत्नी की उम्र 30 साल है। इस शख्स ने बताया कि इसे भी ऐसा ही शक हैै कि इसकी पत्नी अब इससे ऊब रही है। इसे ऐसा इसलिए लगता है कि क्योंकि जब भी यह लोग बाहर जाते हैैं तो इसकी पत्नी बोल्ड ड्रेसेस पहन कर ही बाहर जाती है।
इस शख्स के मुताबिक इसकी पत्नी और यह ज्यादातर बाहर नहीं जाते हैैं लेकिन जब यह लोग पिछली बार बाहर गए थे तब इसकी पत्नी ने वेस्टर्न कपड़े पहने। आपको बता दें कि इन दोनों पति पत्नी के दो बच्चे भी हैं जिनकी उम्र 2 साल और 4 साल है।
शख्स ने अपनी पत्नी के बारे में बताया कि मेरी पत्नी बाहर जाते समय कभी भी बच्चों को अपने साथ लेकर नहीं जाती। बच्चों को हमेशा मैं ही बाहर लेकर जाता हूं। लेकिन जब भी मेरी पत्नी अपने दोस्तों के साथ बाहर जाती है तो उस समय काफी बोल्ड ड्रेसेस पहनती है। जिसके कारण मुझे लगता है कि उसका किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अफेयर चल रहा है।
एक्स्पर्ट्स ने दी सलाह
ऐसे में एक्सपर्ट्स ने इस शख्स को सलाह देते हुए कहा कि हो सकता है कि आपकी पत्नी अपने दोस्तों या महिला मित्रों के सामने सुंदर लगना चाहती हो। जरुरी नहीं है कि वह बोल्ड कपड़े पहन कर पुरुषों को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहती है। एक्सपर्ट्स ने शख्स को कहा कि वे अपने रिश्ते को सुधारने के लिए एक-दूसरे के लिए समय निकालें। अपनी पत्नी की खूबसूरती और उनके कपड़ों की तारीफ करें।