YRF की कास्टिंग डायरेक्टर ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर किया खुलासा, क्या ‘पानी’ के कारण गंवाई थी सुशांत ने जान?

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का जाना दुनिया के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. उनके जाने के बाद से उन्हें लेकर कईं तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर इतने कामयाब एक्टर ने ऐसा कदम क्यों उठाया? वहीँ मुंबई पुलिस इस मामले में लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. अभी तक पुलिस ने 27 से अधिक लोगों से पूछताछ की है. जिनमे से उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके मैनेजर और कुछ करीबी दोस्त शामिल हैं. वहीँ अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है.
कास्टिंग डायरेक्टर ने उठाए राज पर से पर्दे
हाल ही में मुंबई पुलिस ने यश राज बैनर्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से पूछताछ करके उनका बयान दर्ज किया है. इस दौरान शानू शर्मा ने कईं हैरान कर देने वाली बातें सामने रखी हैं. शानू ने सुशांत सिंह राजपूत केस में पानी फिल्म के बारे में पुलिस को स्टेटमेंट दी है. शानू के अनुसार अभिनेता सुशांत को इस मूवी में कास्ट किया गया था. इस फिल्म में यश राज फिल्म्स अभी तक 4 से 5 करोड़ रूपये भी खर्च कर चुकी है जबकि पूरी फिल्म का बजट 150 करोड़ रूपये तक का था.
सुशांत को थी फिल्म से काफी उम्मीदें
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दिए बयान में कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत का यश राज फिल्म्स के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट हुआ था जिसके चलते यह उनकी तीसरी फिल्म साबित होने वाली थी. परन्तु आदित्य चोपड़ा और फिल्म निर्देशक शेखर कपूर में हुए मतभेदों के कारण इस फिल्म को बीच में ही रोक दिया गया था. हालाँकि सुशांत को इस फिल्म से काफी सारी उम्मीदें थी लेकिन फिल्म ना बन पाने के कारण उन्होंने यश राज फिल्म्स के कॉन्ट्रैक्ट से हटने की गुजारिश की थी.
क्यों सुशांत को नही दी गई पानी?
पुलिस ने पूछताछ के दौरान शानू से पुछा कि आखिर किस कारण यशराज फिल्म्स ने सुशांत को फिल्म ‘पानी’ में कास्ट नहीं किया. इस बात पर शानू ने जवाब देते हुए कहा कि सुशांत खुद उस फिल्म से हटना चाहते थे इसलिए प्रोडक्शन कंपनी ने भी उन्हें इस बात से रोकना ठीक नहीं समझा. उन्होंने बताया कि ‘औरंगजेब’ फिल्म के दौरान भी सुशांत को अर्जुन कपूर के भाई का किरदार निभाने के लिए ई-मेल भेजा गया था लेकिन वह मेल सुशांत ने देखा ही नहीं था. इसके इलावा जब सुशांत कई पो चे फिल्म में काम कर रहे थे, तब यशराज फिल्म्स ने ही उन्हें शुद्ध देसी रोमांस के लिए चुना था. सुशांत की YRF के साथ ब्योमकेश बक्शी दूसरी फिल्म थी.
सुशांत सिंह राजपूत से छीन ली गई थी फिल्में?
पुलिस ने शानू शर्मा से पुछा कि सुशांत सिंह राजपूत के हाथ से कईं बड़ी फिल्में छीन ली गई थी इसके बारे में क्या सच है? तो इस पर शानू ने कहा कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है और ना ही इससे पहले उन्होंने ऐसा कुछ सुना था. बता दें कि शानू शर्मा यश राज बैनर्स के बड़े पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह जैसे कईं बड़े स्टार्स को कास्ट किया है. रिपोर्ट्स की माने तो शानू शर्मा को मुंबई फिल्म दोबारा भी पूछताछ के लिए बुलवा सकती है.