मनोरंजन

लॉकअप : पैसों के लिए इस हसीना ने होटल के रिसेप्शनिस्ट के साथ बिताई रात, बताया डार्क सीक्रेट

अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत का शो ‘लॉकअप’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाका कर रहा है। कंगना रनौत की जेल में आए हुए कंटेस्टेंट हर रोज कुछ ना कुछ खुलासा करते दिखाई दे रहे हैं जिन्हें सुनकर सभी दंग हो गए हैं।

इन्हीं कंटेस्टेंट में शामिल अंजलि अरोड़ा ने भी अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा डार्क सीक्रेट बताया है जिसे सुनकर ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि उनका परिवार भी दंग रह गया है। आइए जानते हैं अंजलि अरोड़ा ने क्या कहा और यह है कौन?

anjali arora

दरअसल, अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया सेंसेशन है जिनकी रील्स आए दिन सुर्खियों में रहती है। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर अंजलि अरोड़ा की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है और उनके फ़ॉलोअर्स कंगना रनौत से भी अधिक है।

बता दे अंजलि अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर करीब 11 मिलीयन फॉलोअर्स है जबकि बॉलीवुड की पावरफुल एक्ट्रेस कंगना रनौत के केवल 7.9 मिलीयन फॉलोअर्स ही है। इससे पहले अंजलि अरोड़ा टिक टॉक पर भी काफी फेमस हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने पंजाबी और हरियाणा के कई हिट गानों में काम किया और उन्हें पसंद किया गया।

anjali arora

अब इन दिनों अंजलि अरोड़ा कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ में भी तहलका मचा रही है। इसी बीच अंजलि अरोड़ा ने बताया कि वह किसी के काम सिलसिले में पिछले साल रूस गई थी। इसी दौरान उन्होंने होटल के एक रिसेप्शनिस्ट के साथ रात बिताई थी। दरअसल, अंजलि अरोड़ा से जब कंगना रनौत ने अपने लाइफ के सीक्रेट्स बताने को कहा गया, तभी उन्होंने इस राज से पर्दा उठाया।

anjali arora

अंजलि अरोड़ा ने अपने बयान में कहा कि, “दिसंबर में मैं रूस गई थी। मैं सिंगल थी। किसी से मेरा रिलेशन नहीं था। जब वहां गई तो मेरा रिसेप्शनिस्ट से अट्रैक्शन हो गया। मैंने होटल के रिसेप्शनिस्ट से शनिवार को पार्टी करने के लिए 5 रुबल लिए। मुझे बस पैसे चाहिए थे। इसके बदले रिसेप्शनिस्ट मुझे रात को अपने साथ पार्टी में ले गया था। इस बारे में मेरे किसी दोस्त को पता नहीं था।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

बता दें, जैसे ही अंजलि अरोड़ा ने अपने इस डार्क सीक्रेट का खुलासा किया तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया। एक यूजर ने अंजलि अरोड़ा को ट्रोल करते हुए लिखा कि, “सीक्रेट जैसा क्या था।” वही दूसरे ने लिखा कि, “ये कैसा सीक्रेट हुआ? अगर डिटेल्स एडिट कर दी है तो अलग बात है वरना इसमें सीक्रेट जैसा कुछ नहीं।” इसके अलावा भी कई यूजर्स ने अंजलि अरोड़ा को भद्दे कमेंट किए।

anjali arora

यूं तो अंजलि अरोड़ा एक्टिंग की दुनिया से काफी दूर है और ना ही उन्होंने किसी टीवी सीरियल्स में काम किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर जिस तरह की उनकी फैन फॉलोइंग है ऐसे में कह सकते हैं कि वह किसी स्टार्स के कम नहीं है। अंजलि अरोड़ा दिल्ली के पास फरीदाबाद के रहने वाली है।

अंजलि का जन्म नवंबर 1999 में पंजाब में एक सिख परिवार में हुआ था। अपनी पढ़ाई के साथ साथ उन्होंने 18 साल की छोटी सी उम्र में अपने वीडियो के लिए लोकप्रियता हासिल की। सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी रील्स छाई रहती है।

anjali arora

बता दें, अंजलि अरोड़ा के अलावा इस शो में निशा रावल, पूनम पांडे, करणवीर बोहरा, शिवम शर्मा, मुनव्वर फारूकी, सिद्धार्थ शर्मा और स्वामी चक्रपाणि जैसे कंटेस्टेंट शामिल हुए। हालांकि स्वामी चक्रपाणि पहले कंटेस्टेंट है जो ‘लॉकअप’ से बाहर हो चुके हैं।

anjali arora

Related Articles

Back to top button