अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा तोड़ेंगी बच्चन परिवार की परंपरा, करेंगी ये काम
जो काम ऐश्वर्या-अभिषेक नहीं कर पाए वो काम करेगी अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी बॉलीवुड के मशहूर स्टारकिड्स में से एक हैं। नव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। नव्या के फोटोशूट को देखकर यही कयास लगाए जाते हैं कि वह भी जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री कर सकती है। यदि आप भी यही सोचते हैं तो आप गलत है।
हाल ही में नव्या ने साफ-साफ कह दिया है कि उनकी एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। नव्या अपने पिता की तरह बिजनेस संभालना चाहती हैं। जी हां… एक्टर्स के परिवार से ताल्लुक रखने वाली नव्या ने अपने पिता निखिल नंदा के बिजनेस में रूचि दिखाई और एक बिजनेसवुमन बन गईं। अब नव्या ने अपने करियर को लेकर कुछ खुलासे किए हैं।
हाल ही में नव्या नवेली ने इंटरव्यू के दौरान बताया- ‘मैं नंदा फैमिली की चौथी जनरेशन हूं जो बिजनस संभालेगी। मैं इसी विरासत को आगे लेना चाहती और अपने डैड को सपोर्ट करना चाहती थी। महिला होकर इसे आगे ले जाना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे नहीं लगता कि मैं एक्टिंग कर पाती।’
उन्होंने यह भी कहा था कि, ‘उनका एक्टर बनने का कभी कोई इरादा नहीं था। नव्या बोलीं, मुझे डांसिंग वगैरह पसंद थी लेकिन मैं इन्हें लेकर इतनी भी सीरियस नहीं थी कि मैं इन्हें करियर के तौर पर अपना लूं। मुझे हमेशा बिजनेस में रूचि रही। मेरी ग्रैंडमदर और आंटी दोनों वर्किंग वुमन हैं। वह भी कुछ हद तक फैमिली बिजनेस में ही सक्रिय हैं।’
बता दें एक बार श्वेता बच्चन ने भी बताया था कि, बीच में कुछ समय के लिए नव्या को एक्टिंग का चस्का लगा था लेकिन कुछ समय बाद उनका मन बदल गया। श्वेता ने कहा था कि, ‘तुमने (नव्या ने) शायद बहुत छोटे वक्त के लिए ऐसा सोचा था कि एक्टिंग भी तुम्हारे लिए एक करियर हो सकता है।
मुझे दोनों बच्चों की चिंता है। हमें काफी प्रिविलेज मिले हैं और हमपर हमेशा सबकी नज़र रहती हैं। मेरे पिता 80 साल की उम्र में बहुत मेहनत करते हैं ताकि हम अच्छी ज़िंदगी जी पाएं। सुबह 5 बजे उठना और रोज़ वही काम करना आसान नहीं है। ‘
बता दें अमिताभ बच्चन और नव्या की मां बेटी श्वेता भी ऐक्ट्रेस नहीं हैं। श्वेता की शादी एस्कॉर्ट्स कंपनी के मालिक निखिल नंदा से हुई है। श्वेता और निखिल के दो बच्चे नव्या और अगस्त्य हैं। हालांकि, श्वेता के बेटे अगस्त्य की जरूर जल्द बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा हो रही हैं।
गौरतलब है कि, नव्या नवेली नंदा ने साल 2020 में ही न्यूयॉर्क की फोरडम यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। नव्या के ग्रेजुएट होने पर अमिताभ बच्चन ने लिखा- ‘नातिन नव्या का ग्रेजुएशन डे। अब वह न्यूयॉर्क के कॉलेज से ग्रेजुएट हो गई है।’