अजब ग़जब

इन आईपीएस ऑफिसर के आगे फेल है बॉलीवुड की हीरोइन, खूबसूरती में है नंबर वन

जब भी आपके सामने किसी महिला पुलिस अधिकारी की बात की जाए तो आपके दिमाग में एक दबंग और वर्दीधारी सख्त महिला की ही छवि सामने आएगी। ऐसे में अगर आपके सामने कोई सुंदर पुलिस महिला अधिकारी सामने आए तो शायद आप यहीं कहेंगे कि वह अपनी ड्यूटी से ज्यादा अपने आप पर ध्यान देती हो, लेकिन आज हम आपको जिन महिला पुलिस अधिकारियों के बारे में बताने वाले हैं वह सिर्फ अपनी खूबसूरती से बड़ी बड़ी हसिनाओं को पीछे छोड़ती है।

बल्कि वे अपनी ड्यूटी को भी बखूबी निभाती है। असल में आज हम आपको कुछ ऐसी ही आईपीएस महिला अधिकारियों के बारे में बताने वाले हैं जो कि अपने काम को लेकर तो सुर्खियों में रहती ही हैं, बल्कि अपनी खूबसूरती से वे बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को भी मात दे देती है।

मेरिन जोसेफ

मेरिन जोसेफ भी उन आईपीएस महिलाओं में से जो कि अपने काम के साथ साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी लाइमलाइट में आ चुकी है। मेरिन ने यूं तो कई मुजरिमों को सजा दिलवाई हैं। लेकिन उनका एक केस ने सबका ध्यान उनकी और खिंच लिया था। दरअसल मेरिन ने 13 साल की बच्ची से हुए रेप के आरोपी को सऊदी अरब से पकड़ लिया था।

आपको बता दें कि मेरिन ने साल 2012 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी सिविल सर्विस की परिक्षा के लिए मेरिन का यह पहना ही अटेंप्ट था जिसमें उन्होंने 188वीं रैंक हासिल कर अधिकारी के तौर पर नियुक्त की गई थी।

नवजोत सिंह सिम्मी

नवजोत सिंह सिम्मी आईपीएस अधिकारी होने के साथ ही अपनी खूबसूरती से भी सोशल मीडिया सेंसेशन बनी रहती है। आईपीएस नवजोत सिंह सिम्मी ने आईएएस ऑफिसर तुषार सिंगला से शादी की थी। जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती को लेकर और भी ज्यादा छा गई।

सोनिया नारंग

कर्नाटक अधिकारी सोनिया नारंग भी अपनी खूबसूरती को लेकर अक्सर सुर्खियां बटौर चुकी है। 2002 से आईपीएस के पद पर तैनात सोनिया उन दिनों सुर्खियों में ज्यादा आई जब उन्होंने एक भाजपा नेता रेनुकाचार्य को सरेआम तमाचा जड़ दिया था।

मीरा बोरवंकर

मीरा बोरवंकर को तो आप सभी जानते ही होंगे। मीरा वहीं हैं जिनक जीवन के आधार पर बॉलीवुड में मर्दानी फिल्म बनाई गई थी। इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने मीरा का किरदार अदा किया था। इस फिल्म में मीरा की कामयाबी के किस्सों को तो आप जान ही सकते हैं। अपनी दबंग पर्सनालिटी के साथ साथ मीरा अपनी खूबसूरती के लिए भी लोगों को काफी पसंद आती रही हैं।

Related Articles

Back to top button