बॉलीवुड

मिलिए इन 5 बॉलीवुड स्टार्स से, जिन्होंने तलाकशुदा महिलाओं के साथ की थी शादी

बॉलीवुड स्टार्स का लाइफस्टाइल उन्हें बाकी लोगों से ख़ास बनाता है. इस इंडस्ट्री में रिश्तों का बनना और टूटना अक्सर देखने को मिला ही रहता है. ख़ास तौर पर देखा जाए तो इस इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियाँ हैं, जिन्होंने तलाकशुदा व्यक्ति से शादी रचाई है. लेकिन वहीँ अभिनेताओं की बात करें तो यहाँ ऐसे गिने चुने ही स्टार्स हैं, जिन्होंने किसी तलाकशुदा महिला से शादी की हो. वहीँ आज की पोस्ट में हम आपको 5 ऐसे स्टार्स के नाम बता रहे हैं जिन्होंने Divorcee महिलाओं को हाथ थाम कर उन्हें अपनी पत्नी बनाया है.

संजय दत्त और मान्यता दत्त

संजू बाबा को बॉलीवुड इंडस्ट्री में भला कौन नहीं जानता. इन्होने एक से बढ़ कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. संजय दत्त की “मुन्ना भाई एम.बी.बी. एस” फिल्म आज भी लाखों लोगों के दिलों की धड़कन है. बता दें कि संजय दत्त ने मान्यता से शादी की थी. मान्यता के पति मिराज-उर-शेख ने कोर्ट में अर्जी डाली थी कि वह बिना तलाक लिए संजय दत्त के साथ शादी करके रह रही हैं. लेकिन कोर्ट ने दोनों की शादी को वैध मान कर मिराज की अपील को ख़ारिज कर दिया था.

मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली

बॉलीवुड में ‘डिस्को डांसर’ का टैग हासिल करने वाले मिथुन चक्रवर्ती को आज सब लोग मिथुन दा के नाम से भी जानते हैं. इन्होने योगिता बाली से शादी की थी. बता दे कि योगिता किशोर कुमार की तीसरी पत्नी थी. दोनों की शादी 1976 में हो गई थी. लेकिन शादी के दो साल बाद ही दोनों एक-दुसरे से अलग हो गए थे. किशोर कुमार के साथ तलाक के बाद योगिता ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ 1989 में शादी की.

अनुपम खेर और किरण खेर

किरण खेर को बॉलीवुड की कईं फिल्मों में काम करते देखा गया है. साथ ही वह कुछ रियलिटी शोज़ की जज बन कर भी उभरी है. उनकी शादी मुंबई के एक व्यापारी के साथ हुई थी लेकिन शादी के एक ही साल बाद 1985 में दोनों का तलाक हो गया. उस समय अनुपम खेर और किरण खेर काफी अच्छे दोस्त थे. दोनों ने दोस्ती को शादी के बंधन में बदलने का फैसला किया. जिसके बाद किरण ने अनुपम से शादी करके उनके बेटे सिकंदर को माँ का प्यार भी दिया.

गुलजार और राखी

राखी ने बंगाली फिल्म निर्देशक अजय बिस्वास के साथ शादी की थी लेकिन दोनों की आपस में नहीं बनी जिसके कारण बाद में उन्होंने तलाक ले लिया. इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी गुलजार से की. हालाँकि वह दोनों भी शादी के एक साल बाद अलग हो गए लेकिन राखी और गुलजार की एक बेटी है जिसका नाम मेघना गुलजार है.

समीर सोनी और नीलम कोठारी

समीर सोनी की पहली शादी मॉडल राजलक्ष्मी खानविलकर से हुई थी. हालाँकि यह शादी केवल छह महीने ही चल पायी और फिर दोनों ने तलाक ले लिया. समीर ने तलाक के बाद नीलम कोठारी से दूसरी शादी की. शादी के 2 वर्षों बाद इस कपल ने एक बेटी को गोद लिया जिसका नाम अहाना रखा गया.

Related Articles

Back to top button