मनोरंजन

आदित्य नारायण ने दिखाई अपनी नन्ही बेटी की झलक, जानें क्या रखा अपनी नन्ही परी का नाम: Photos

हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे और सिंगर, होस्ट आदित्य नारायण हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं। आदित्य नारायण की पत्नी और एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल ने 24 फरवरी साल 2022 को एक नन्ही परी को जन्म दिया, लेकिन इस बात की जानकारी आदित्य नारायण ने 4 मार्च साल 2022 को अपने फैंस के साथ साझा की। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि, “श्वेता और मैं ये साझा करने के लिए बेहद आभारी हैं कि, ऊपर वाले ने हमें 24.2.22 को एक सुंदर बेटी का आशीर्वाद दिया है।”

aditya narayan

बता दें, इसी बीच 10 मार्च 2022 को आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की पहली तस्वीर साझा की जिस पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि आदित्य नारायण ने अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा किया है।

aditya narayan

हालांकि वायरल हो रही इस तस्वीर में आदित्य नारायण की बेटी का चेहरा नहीं दिख रहा है। इस नन्ही परी को आदित्य नारायण अपनी बाहों में जकड़े हुए हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए आदित्य नारायण ने खूबसूरत नोट भी लिखा और कहा कि, “आभारी, भाग्यशाली, धन्य! अगले कुछ सप्ताह मैं अपनी एंजल्स के साथ बिताने जा रहा हूं। जल्द ही मिलते हैं डिजिटल दुनिया।”

इसी बीच जब एक फैन ने आदित्य से उनकी बेटी का नाम पूछा था, तो उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘त्विषा नारायण झा’ बताया था। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि, “नोट: मैं अकेला था, जो बच्ची के नाम पर शोध कर रहा था, जबकि हर कोई लड़के के नाम की तलाश में व्यस्त था।”

aditya narayan

बता दें, बेटी के आने से आदित्य नारायण के परिवार में खुशियों का माहौल है तो वहीं दादा उदित नारायण और दादी दीपा नारायण भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने 1 दिसंबर साल 2020 को बड़े ही धूमधाम से शादी रचाई थी।

उन्होंने मुंबई के इस्कॉन मंदिर में सात फेरे लिए थे जिसमें चुनिंदा मेहमान शामिल हुए थे। इसके बाद आदित्य ने 2 दिसंबर को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन दिया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे बड़े मेहमान शामिल हुए थे।

aditya narayan

बता दे, जहां आदित्य नारायण सिंगर, होस्ट और एक्टर है तो वहीं उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल भी एक मशहूर अभिनेत्री जिन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया. । इसके अलावा श्वेता और आदित्य नारायण ने एक साथ फिल्म ‘शापित’ में भी काम किया था।

हाल ही में आदित्य नारायण टीवी के पॉपुलर शो ‘सा रे गा मा पा’ को भी अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने एक नोट शेयर करते हुए फैंस के साथ साझा किया था कि वे अब टीवी इंडस्ट्री को छोड़ना चाहते हैं और दूसरे प्रोजेक्ट पर ध्यान देना चाहते हैं।

aditya narayan

Related Articles

Back to top button