शादियों में जाने के लिए बॉलीवुड स्टार लेते हैं इतने रुपये, इस स्टार की हैं सबसे ज्यादा फीस

आपने भी कई बार अपने फेवरेट स्टार्स को शादियों में नाचते गाते तो देखा ही होगा। कई बार सोशल मीडिया पर ये स्टार्स ऐसे लोगों की शादी में भी नजर आ जाते हैं। जो कि इनके इनके ना तो करीबी दोस्त होते हैं ना ही कोई रिश्तेदार। लेकिन फिर भी एक न्योते पर ये लोग उनकी शादी में दौड़े चले जाते हैं।
आप भी सोच रहे होंगे ना कि इतने बड़े स्टार्स अपने बीजी शेड्यूल से समय निकाल कर ऐसे लोगों की शादी में भला क्यों जाते हैैं। असल में ये स्टार्स इन शादी पार्टी में भी अपनी कमाई के लिए ही जाते हैं। जी हां आपके ये फेवरेट स्टार्स शादियों और पार्टियों में पैसों के लिए जाते हैं। अब यह तो सब जानते ही हैं कि जब किसी की शादी या पार्टी में कोई बड़ी हस्ती आ जाए तो उस पार्टी की शान ही बड़ जाती हैै। बस इसी शान को बड़ाने के लिए लोग बड़े बड़े स्टार्स को उनके मन मुताबिक पैसा देकर अपनी पार्टियों में बुलाते हैं।
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ एक अच्छी एक्टर होने के साथ ही अच्छी डांसर भी है। ऐसे में कटरीना जब किसी शादी या पार्टी में जाती है, तो वह अच्छी खासी रकम भी वसुलती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कटरीना किसी भी पार्टी या शादियों में शामिल होने के लिए 3.5 करोड़ रुपये की फीस लेती है।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान भी शादियों और पार्टियों के लिए मोटी रकम लेने के लिए जाने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान शादियों में शिरकत करने के लिए 3 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड मे सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर अक्षय कुमार किसी भी शादी पार्टी के लिए लगभग 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी अपने टेलेंट के बल पर कमाने वाले एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा किसी भी इवेंट में शामिल होने के लिए करीब 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन के डांसिंग का फैन भला कौन नहीं होगा। इस उम्र में भी जब ऋतिक डांस फ्लोर पर आते हैं। तो लोग उनकी एक झलक के भी दिवाने हो जाते हैं। ऐसे में ऋतिक जब किसी इवेंट या शादी मे जाते हैं तो वे इसके लिए 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
रणबीर कपूर
लड़कियों के क्रश माने जाने वाले रणबीर कपूर जब किसी शादी पार्टी में जाते हैं तो वे इसके लिए करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
सलमान खान
सलमान खान बॉलीवुड का वह नाम हैं जिसके नाम पर ही फिल्में बॉक्स ऑफिस में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेती हैं। ऐसे में जब सलमान किसी शादी पार्टी में जाते हैं तो वे इसके लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।