कपिल के शो में प्रमोशन के बदले विवेक अग्निहोत्री से मांगे 25 लाख? कश्मीर फाइल्स पर बोले KRK

टीवी दुनिया का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ और फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रमोशन का मामला दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहा है। जहां पिछले दिनों फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कपिल शर्मा पर आरोप लगाए थे कि कपिल ने उनकी फिल्म में बड़े सितारे नहीं होने की वजह से अपने शो में प्रमोशन करने के लिए इंकार कर दिया, तो वही कपिल शर्मा ने इन सब चीजों केवल एक तरफा की बातें ही बताई।
इसी बीच कपिल शर्मा और विवेक अग्निहोत्री के मामले में अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले केआरके यानी कि फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान भी कूद पड़े है। एक वीडियो के माध्यम से केआरके ने विवेक अग्निहोत्री को लेकर कुछ खुलासा किया है। इसके अलावा उन्होंने कपिल शर्मा पर भी कुछ बातें बोली है।
दरअसल, इस मामले ने तब तूल पकड़ा था जब विवेक अग्निहोत्री को एक यूजर ने उनकी फिल्म का प्रमोशन ‘द कपिल शर्मा शो’ पर करने के लिए कहा था, लेकिन विवेक अग्निहोत्री ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि, कपिल शर्मा के शो में उनकी फिल्म के प्रमोशन के लिए इंकार कर दिया गया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा को बुरी तरह ट्रोल किया गया और उनके बारे में कई तरह की बातें की गई।
अब इसी बीच केआरके ने 7 मिनट का वीडियो साझा करते हुए कहा कि, “द कपिल शर्मा शो, कपिल का नहीं है। कपिल उस शो में सिर्फ एंकर हैं जो हर एपिसोड के पैसे लेकर एक्टिंग के बाद अपने घर चला जाता है। इस शो में कौन आए और क्या हो, ये कपिल के हाथ में नहीं है। इस पर किसी भी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए सोनी वाले 25 लाख रुपए लेते हैं। हुआ ये होगा कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का प्रमोशन करने वालों ने कपिल शर्मा को अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए एप्रोच किया होगा। तब सोनी वालों ने रुपए माँगे होंगे।”
View this post on Instagram
आगे केआरके ने कहा कि, “विवेक ने पैसे देने में असमर्थता जताई होगी। इसी बात पर विवेक ने मीडिया में न्यूज़ दे दी कि कपिल शर्मा ने उन्हें अपने शो पर बुलाने से मना कर दिया। कोई भी फालतू नहीं बैठा। सभी पैसे लेंगे। आपको जिस TV पर जिस भी शो में प्रमोशन करवाना है, आप मुझे बताइए और उन्हें पैसे दीजिए। वो गारंटी के साथ आपकी फिल्म का प्रमोशन करेंगे।”
अपनी बात को जारी रखते हुए केआरके ने कहा कि, “आपने शोले या मुगल-ए-आज़म नहीं बनाई है। मैं ऐसी फ़िल्में नहीं देखता और न ही इसे भी देखूँगा। अगर आपने बहुत कमाल की फिल्म भी बनाई है तो भी इसका ये मतलब नहीं कि कपिल शर्मा आपकी फिल्म का फ्री में प्रमोशन करे। आपके निर्माता अभिषेक अग्रवाल को फिल्म बनाने का शौक था, इसलिए उसने बना कर पैसे लगाए। अब पैसे नहीं आ रहे तो इसमें किसी की भी गलती नहीं है। ये तो होना ही था। बाहर से प्रोड्यूसरों को कपड़े उतारने के लिए ही लाया जाता है।”
View this post on Instagram
वही बात करें फिल्म के बारे में तो ये 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में मशहूर अभिनेता अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार भी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया जा रहा हैं।