जैकलीन ने किया ऐसा पोल डांस, जिसे देख फेंस के छूटने लगे पसीने, इस ट्विस्ट को भी जरूर देखें

आपने अपने टेलिविजन पर कई कॉमेडी शो देखें होंगे, इसी तरह कलर्स चैनल पर आने वाले शो खतरा खतरा खतरा को भी आप जानते ही होंगे। इस शो के फर्स्ट सीजन को मिली कामयाबी के बाद अब शो का नया सीजन सामने आने वाला है। शो के फर्स्ट सीजन में आपने देखा ही था कि कॉमेडियन भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचियां इस शो होस्ट करते हुए शो में टीवी सेलेब्स को फनी और मजेदार स्टंट करने को देते हैं।
इस सीजन में जैकलीन भी होगी साथ
ये स्टंट सिर्फ फनी और मजेदार ही नहीं बल्कि थोड़े टफ भी होते हैं। इसीलिए जब ये सेलेब्स इन फनी स्टंट को करते हैं तो दर्शकों की हंसी खूद ब खूद ही छूट जाती है। इसी तरह इस साल के सीजन में भी भारती और हर्ष सेलेब्स के साथ ढेर सारी मस्ती करने के लिए तैयार है। शो के कई प्रोमों रीलिज हो चुके हैं। इसी तरह एक प्रोमों में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को भी देख ही सकते हैं।
अब जैकलीन के डांस से तो आप सभी वाकिफ है। तो फिर भला ऐसा कैसे हो सकता है कि जैकलीन इस शो मे आए और उनके स्पेशल डांस मूव्ज ना दिखाए। इस शो के प्रोमों में देखा सकता हैै कि जैकलीन अपने स्पेशल डांस मूव्ज से लोगों का दिल जीत लेती है। लेकिन यहां जैकलीन कॉमेडी का तड़का लगाते हुए पोल डांस में एक नया ट्विस्ट दे देती है जिसे करने में हर किसी के पसीने छूटने वाले हैं। शो के प्रोमो में जैकलीन को देखने के बाद अब फेंस को और भी ज्यादा बेसब्री से इस शो का इंतजार होने लगा हैं।
पोल डांस में दिया ट्विस्ट
बरहाल इस प्रोमो वीडियो की बात करें तो इसमे जैकलीन फर्नांडिस पोल डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में जैकलीप होस्ट हर्ष और एक्टर करण कुंद्रा से कहती हैं कि मैं पोल डांस करुंगी मगर उसमें एक ट्विस्ट है। जिसके बाद करण कुंद्रा और हर्ष लिंबाचिया पोल डांस करते हैं। लेकिन उनके लिए ये पोल डांस करना इतना आसान नहीं होता है। उनके डांस करते समय व्हील घूमने लगता है। जिसकी वजह से दोनों ही पोल से नीचे गिर जाते हैं। यह देख दर्शक खुदको हंसने से रोक नहीं पा रहे हैं।
View this post on Instagram
हर्ष ओर करण की इस हालत को देखने के बाद सट पर मौजूद हर कोई जोर जोर से हंसने लगता हैं। इस शो के प्रोमो को शेयर करते हुए चैनल ने सोशल मीडिया पर कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है कि पोल डांस में जैकलीन ने डाला अपना एक ट्विस्ट, कौन कर पाएगा इस गेम को कंप्लीट। सिर्फ पोल डांस ही नहीं बल्कि इस शो के प्रोमो में जैकलीन को चाय बनाते हुए भी देखा जा रहा है। हालांकि यहां भी एक ट्विस्ट होने वाला है।
टॉर्चर झेलते हुए बनाना हैं चाय
जैकलीन के चाय बनाते समय भारती सिंह और फराह खान को उन्हें टॉर्चर भी करना हैैं। जिसके लिए वे दोनों कभी जैकलीन के मुंह पर धुंआ छोड़ती हैं तो कभी उन्हें करंट के झटके देती हैं। जैकलीन के लिए इस टॉर्चर को झेलते हुए चाय बनाने का टास्क भी पूरा करना हैं। आपको बता दें कि भारती और हर्ष का यह शो 13 मार्च से कलर्स चैनल पर शुरू होने जा रहा है। इस शो मे भारती और हर्ष के अलावा बिग बॉस के कुछ एक्स कंटेस्टेंट भी शामिल होने वाले हैं। इसके साथ ही इस शो में फराह खान भी दर्शकों को हंसाने वाली हैं।