2 साल बाद मां से मिले पीएम मोदी ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद, एक साथ खाया खाना, देखें Photos

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 2 साल बाद अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की। दरअसल, उत्तर प्रदेश में जीत हासिल करने के बाद नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर निकले थे। नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में रोड शो किया और यहां पर फूल-मालाओं से सजी गाड़ियों में सवार होकर प्रशंसकों की तरफ हाथ हिलाकर अभिवादन करते नजर आए।
इस दौरान गाड़ी में सवार प्रधानमंत्री मोदी ने भगवा रंग की टोपी पहनी हुई थी। रिपोर्ट की मानें तो यह शो हवाई अड्डे रोड से शुरू हुआ था जो करीब 10 किलोमीटर दूर गांधीनगर में बीजेपी के राज्य मुख्यालय ‘कमलम’ पर जाकर समाप्त हुआ।
इसके बाद मोदी जी अपनी मां हीराबेन से मिलने पहुंचे। बता दे मोदी जी इससे पहले साल 2019 अक्टूबर में अपनी मां से मिलने पहुंचे थे इसके बाद वह अपने कार्यक्रम में व्यस्त हो गए थे। दिलचस्प बात यह है कि जब भी मोदी जी अपनी मां से मिलते हैं तो उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है।
ठीक उसी प्रकार इस बार भी मोदी और उनकी मां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है। वायरल हो रही तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी ने अपनी मां के साथ बैठकर खाना भी खाया। वहीं दूसरी तस्वीर में वह मां के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट की माने तो प्रधानमंत्री मोदी अपने सभी कार्यक्रम समाप्त करके अपने छोटे भाई पंकज मोदी के आवास पर पहुंचे थे।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो मोदी जी की मां उनके छोटे भाई पंकज मोदी के घर गांधीनगर के बाहरी हिस्से में रायसन के वृंदावन सोसाइटी में रहते हैं। कहा जा रहा है कि, मोदी रात करीब 9:00 बजे अपनी मां से मुलाकात करने पहुंचे थे।
पार्टी ने मां-बेटे की एक साथ भोजन करते हुए तस्वीरें शेयर की है जिसकी देशभर में तारीफ हो रही है। जब भी प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद जाते हैं तो वह अपनी मां से मुलाकात जरूर करते हैं। इससे पहले भी मां बेटे की तस्वीरें वायरल हो चुकी है।
बता दें, रोड शो के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटील भी मोदी के साथ दिखाई दिए थे। वहीं बीजेपी के राज्य मुख्यालय ‘कमलम’ में पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान मोदी ने यह भी कहा है कि यहां पर ग्रामीण क्षेत्रों का समान विकास होना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि कोरोना के समय में ग्रामीण क्षेत्रों में खेती का काम नहीं रुका। कोरोना से हालत जरूर बदल गए लेकिन गांव में कोरोना वायरस लोगों को ज्यादा परेशान नहीं कर पाया। इसके अलावा मोदी जी ने कहा कि कोरोना का कहर अब कम होता नजर आ रहा है, ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं को अपने काम के लिए दोबारा जनता के बीच जाना चाहिए और उनकी समस्या का समाधान करना चाहिए।