मामा की साली को दिल दे बैठे थे गोविंदा, दुनिया से 4 साल तक छिपाई अपनी शादी, ऐसी है लव स्टोरी

बॉलीवुड के चुलबुले एक्टर कहे जाने वाले गोविंदा सभी के दिलों पर बसे हुए हैं। दोनों बॉलीवुड की मशहूर जोड़ियों में से एक है। अक्सर ही ये जोड़ी सुर्ख़ियों में रहती हैं। आज इस कपल की शादी की 32वीं सालगिरह है, इस मौके पर आपको बताते हैं गोविंदा और सुनीता की प्रेम कहानी के बारे में-
गोविंदा और सुनीता की लव स्टोरी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। एक बार गोविंदा ने सुनीता से अपनी मुलाकात के बारे में अपने इंटरव्यू में बताया था। दरअसल गोविंदा अपने मामा के साथ मुंबई में रहते थे, क्योंकि उनका करियर अभी शुरू नहीं हुआ था। सुनीता गोविंदा के मामा की साली हैं। ऐसे में सुनीता अक्सर ही अपनी बहन और जीजा के घर रुकने आया करती थी।
गोविंदा अपने मामा के यहां करीब 3 साल रहे थे। इस दौरान सुनीता और गोविंदा शुरुआत में अक्सर बच्चों की तरह लड़ा करते थे, यही नहीं दोनों एक दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों की पर्सनैलिटी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग थी, गोविंदा शांत स्वभाव के थे और उन्हें देसी चीजें पसंद आती थी, जबकि सुनीता ऐसी नहीं थी। इस कपल को करीब लाने में डांस का अहम योगदान था।
दरअसल, गोविंदा और सुनीता दोनों साथ में डांस करते थे और सुनीता के जीजा इसके लिए काफी प्रोत्साहित करते थे। दोनों ने एक साथ कई डांस शोज किए। आखिरकार काफी झगड़ों के बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा। सुनीता के अनुसार, ‘गोविंदा बहुत भावुक व्यक्ति हैं और इससे उन्हें फाइटर्स से लवर्स बनने में काफी मदद मिली।
सुनीता और गोविंदा एक-दूसरे को लव लेटर्स भेजा करते थे और एक दिन एक लव लेटर सुनीता की मां के हाथ लग गया। उस लेटर में सुनीता ने लिखा था कि वह गोविंदा से जल्द से जल्द शादी करना चाहती हैं। वहीं गोविंदा की मां निर्मला देवी भी सुनीता से बहुत प्यार करती थीं। फिर उनके घर वालों ने ख़ुशी-ख़ुशी इस कपल की शादी करवा दी। शादी के वक्त गोविंदा 24 साल के थे और सुनीता केवल 18 साल की।
हालांकि, दोनों ने कई सालों तक शादी को छुपाकर रखा। दरअसल, गोविंदा को ऐसा लगता था कि यदि वो अपनी शादी का खुलासा कर देंगे तो उनकी फैन फॉलोविंग कम हो जाएगी। इसलिए उन्होंने 4 साल तक अपनी शादी को सीक्रेट रखा था। इस दौरान गोविंदा और सुनीता कभी एक-दूसरे के साथ बाहर भी नहीं गए। गोविंदा और सुनीता का एक बेटा यशवर्धन और बेटी टीना आहूजा है।