
दिल्ली पुलिस की नार्थ जिले की पुलिस ने एक बड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले चोर को धरदबोचा है। पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने लूट की रकम में से करीब एक करोड़ रुपये बरामद भी कर लिए हैं। इन चोरों ने चोरी किये गए रुपयों से एक प्रसिद्ध मंदिर में लूट की रकम भी दान कर दी।
पुलिस के मुताबिक, जब इन शातिर बदमाशों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया तब इन्हें बिल्कुल नहीं मालूम था कि ये जिसे अपना शिकार बनाने जा रहे हैं उसके पास 1 करोड़ से ज्यादा की रकम है। यही वजह है कि लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद 1 लाख रुपए राजस्थान में खाटू श्याम मंदिर में चढ़ावे के तौर पर चढ़ा दिए।
लूट में कामयाब होने पर आरोपितों ने पैसों से अलग-अलग कारोबार शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन उत्तरी जिला पुलिस से आरोपित अधिक दिनों तक नहीं बच सके। पुलिस ने एक-एक कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने बाबी, टैनी, स्पर्श, बेबी और एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक, वह अपने एक साथी गोविंद के साथ कूचा महाजनी इलाके स्कूटी से रोहिणी जा रहे थे। उनके पास सवा करोड़ रुपए कैश था जो उन्होंने कूचा महाजनी से कलेक्ट किया था। जब उनकी स्कूटी मजनू के टीले इलाके में पहुंची तभी एक बाइक पर सवार 3 लोगों ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।
अचानक टक्कर लगने से स्कूटी गिर गई और इसके बाद बाइक पर सवार लोगों ने शिकायतकर्ता से बैग छीनने की कोशिश की जब शिकायतकर्ता में विरोध किया तो बदमाशों ने हथियार दिखाकर बैग लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
इस पूरे केस का खुलासा सीसीटीवी की सटीक और बारीकी से जांच करने से ही हुआ। सीसीटीवी की जांच करते करते पुलिस की टीम दिल्ली के यमुना पार इलाके में पहुंची। यहां पर पुलिस के मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लड़के आजकल रोज पार्टी कर रहे हैं।
इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारने का प्लान बनाया और जब पुलिस की टीम छापा मारने के लिए जा रही थी तभी पुलिस को लाल शर्ट में एक लड़का नजर आया। यह वहीं लड़का है जो लूट के समय भी लाल शर्ट में था। जब उससे पूछताछ हुई तो इसने कुबूल किया कि इसमें और उसके साथियों ने ही मिलकर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।