अजब ग़जब

11 मई को होने वाली थी जवान की शादी, हेयर ट्रांसप्लांट के चक्कर में चली गयी बीएसएपी जवान की जान

कंघी करते समय अगर ज्यादा बाल भी निकलने लगे तो आप परेशान हो जाते हैं। अपनी हेयरग्रोथ के लिए तरह तरह के ट्रीटमेंट करने लगते हैं। जबकि अगर कोई पूरी तरह से गंजा हो जाए तो फिर तो वह अपने बालों को दोबारा पाने के लिए हर तरह के जतन करने को तैयार हो जाता हैं।

हेयर ट्रांसप्लांट के चक्कर में चली गई जान

इसी तरह इन दिनों हेयर ट्रांसप्लांट पर भी लोग काफी भरोसा करने लगे हैं। लोग अपने कम बाल होने पर इस सुविधा के जरीए बाल वापस पा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों को पाने की इस प्रोसेस से आपकी जान तक जा सकती हैं। जी हां ऐसा हो सकता हैं। असल में एक युवक को हेयर ट्रांसप्लांट में लापरवाही के कारण अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ गया है।

दरअसल हम जिसकी बात कर रहे हैं वह पटना का बीएमपी जवान था। जानकारी के मुताबिक बीएमपी में कार्यरत मनोरंजन पासवान नाम के सिपाही की हेयर ट्रांसप्लांट के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पासवान की आने वाले कुछ दिनों में शादी होने वाली थी। लेकिन घर में उसकी शादी की शहनाइयां गुंजती इससे पहले ही घर में मातम पसर गया।

ट्रीटमेंट के कुछ ही दिन में हो गई मौत

बताया जा रहा है कि काफी समय से पटना के बोरिंग रोड स्थित एक क्लनिक से पासवान हेयर ट्रांसप्लांट का ट्रीटमेंट ले रहा था। लेकिन ट्रीटमेंट के दौरान ही पासवान की तबीयतत बिगड़ने लगी, ऐसे में जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो कुछ ही देर में पासवान की मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि ट्रीटमेंट के कुछ ही दिनों बाद इनका शरीर काला होने लगा। लेकिन एक दिन तबीयत के ज्यादा बिगड़ने पर परिजन मनोरंजन को रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल में लेकर आए।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजी बॉडी

यहां के डॉक्टर्स ने बताया कि मनोरंजन पासवान नाम के मरीज को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। जिसके बाद वहां प्लास्टिक सर्जन, कार्डियक सर्जन, इंटरनल मेडिसिन और आईसीयू के सभी विशेषज्ञों ने उनका इलाज शुरू कर दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद मरीज की कार्डियक अरेस्ट होने से मौत हो गई। इसके बाद पुलिसे मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के लिए कहा था। जिसके बाद ही पासवान की मौत की असल वजह सामने आ सकत हैं। हालांकि अभी तक पासवान के परिजनों में से किसी ने भी क्लीनिक पर कोई आरोप या उसके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई हैं।

Related Articles

Back to top button