मनोरंजन

टीवी की नागिन के लिए कुछ ऐसा बोल गए आदित्य नारायण, तेजस्वी प्रकाश बोली- ‘मुंह बंद रखो..

होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव है। वही घर में नन्ही परी आने के बाद आदित्य नारायण खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक सेशन भी रखा था जिसमें उन्होंने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया।

इसी बीच आदित्य नारायण और टीवी की पॉपुलर अभिनेत्री और बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश को लेकर भी लगातार चर्चा हो रही है। दरअसल, आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान एक फैन ने आदित्य नारायण से तेजस्वी प्रकाश को लेकर एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिसके जवाब के बाद तेजस्वी प्रकाश ने सीधे आदित्य नारायण को ‘शटअप’ कह दिया।

aditya narayan

गौरतलब है कि हाल ही में आदित्य नारायण की पत्नी स्नेहा अग्रवाल ने एक बेटी को जन्म दिया है। ऐसे में यूजर ने आदित्य नारायण की बेटी का नाम भी पूछा था जिसके जवाब में उन्होंने फैंस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘त्वीषा’ रखा है। इसके बाद ही एक यूजर ने आदित्य नारायण से तेजस्वी प्रकाश को लेकर कहा कि, “तेजस्वी प्रकाश और आप कितने अच्छे दोस्त हो। अगर आप उनके साथ म्यूजिक वीडियो बनाते हो तो कितना एक्साइटिंग होगा। आपका इस बारे में क्या आइडिया है?

aditya narayan

इसका जवाब देते हुए आदित्य ने कहा कि- “है तो, मगर बिगबॉस जीतने के बाद अपनी प्यारी तेजस्वी प्रकाश को मैं अब अफोर्ड नहीं कर सकता। लेकिन अगर ऐसा होता है तो मुझे काफी खुशी होगी।” ऐसे में जब तेजस्वी प्रकाश ने इस जवाब को देखा तो उन्होंने रिएक्शन देते हुए कहा कि, “हाहाहहाहाहा, शटअप आदी, कहां रखेगा इतने पैसे।”

aditya narayan

बता दें, तेजस्वी प्रकाश इन दिनों टीवी के मशहूर शो नागिन- 6 में नजर आ रही है और उन्हें इस किरदार में काफी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले तेजस्वी कई सीरियल्स में काम कर चुकी है जिसमें ‘स्वरागिनी’, ‘पहरेदार पिया की’, ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’, ‘सिलसिला बदलते रिश्तो का’, ‘कर्ण संगिनी’, ‘थपकी प्यार की’, ‘मधुबाला’, ‘एक इश्क है’, जैसे कई सुपरहिट सीरियल शामिल है।

aditya narayan

वही आदित्य नारायण टीवी की दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही एक पोस्ट साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी थी कि वह अब टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक लेना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ‘सा रे गा मा पा’ को होस्ट करने से भी इनकार कर दिया है। इसके अलावा आदित्य नारायण ने बेटी के जन्म के बाद सोशल मीडिया से भी ब्रेक लेने का फैसला किया है। उन्होंने एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि, “खुशकिस्मत, लकी हूं, अगले कुछ हफ्ते अपनी परी के साथ बिताने जा रहा हूं, मिलते हैं, डिजिटल दुनिया।”

Related Articles

Back to top button