रेस्टोरेंट का बिल भरने के दौरान अपनी दोस्त से भिड़े कुणाल खेमू, वायरल हुआ Video

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कुणाल खेमू और सोहा अली खान एक चर्चित कपल है जो आए दिन किसी न किसी बात पर सुर्खियों में रहते हैं। वहीं इनकी शानदार केमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आती है और दोनों ही अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में सोहा अली खान ने कुणाल खेमू का एक ऐसा वीडियो शेयर कर दिया जो लगातार चर्चा में बना हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि इस वीडियो में कुणाल खेमू अपनी दोस्त के साथ झगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में..
दरअसल, हुआ यूं कि इन दिनों सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमू और दोस्तों के साथ दुबई में वैकेशन इंजॉय कर रही है। यहां से सोहा अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कर रही है और वह इन तस्वीरों में मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही है। इसी बीच कुणाल खेमू, सोहा अली खान और उनकी दोस्त एक रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे, जहां पर कुणाल अपनी दोस्त सिमोन खंबट्टा के साथ झगड़ पड़े। इन दोनों का यह वीडियो सोहा अली खान ने कैप्चर कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुणाल अपनी दोस्त सिमोन खंबट्टा के साथ बिल पे करने की लड़ाई लड़ रहे हैं। जैसा कि हम भी जब अपने दोस्तों के साथ बाहर जाते हैं और बिल पे करने की बारी पर अक्सर दोस्तों के बीच लड़ाई कर बैठते है। ठीक इसी प्रकार कुणाल खेमू भी अपनी दोस्त के साथ कुछ ऐसा ही करते दिखाई दे रहे हैं। सोहा अली खान इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “जब भारतीय बिल पे करते हैं तो हर बार कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है।”
View this post on Instagram
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, वही फैंस भी वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब सोहा अली खान ने इस तरह का वीडियो शेयर किया है। वह आए दिन पति कुणाल खेमू के साथ अपने मस्ती भरे वीडियो शेयर करती रहती है। वही बेटी इनाया के साथ भी उनकी क्यूट सी तस्वीरें वायरल होती रहती है।
बता दें, सोहा अली खान और कुणाल खेमू की पहली मुलाकात साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘ढूंढते रह जाओगे’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे इनका प्यार परवान चढ़ा। इसके बाद साल 2014 में इस कपल ने सगाई रचा ली और साल 2015 में शादी के बंधन में बंध गए। इसके बाद साल 2017 में इनके घर एक प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम इनाया खेमू रखा गया।
बात करें कुणाल खेमू के वर्कफ्रंट के बारे में तो वह जल्दी ही विपुल मेहता की फिल्म ‘कंजूस मक्खीचूस’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म में कुणाल के साथ श्वेता त्रिपाठी मुख्य किरदार में नजर आने वाली है। इसके अलावा भी कुणाल खेमू वेब सीरीज ‘अभय’ के सीजन 3 में दिखाई देंगे जो एक क्राइम थ्रिलर सीरीज होगी।