बॉलीवुड

पीएम मोदी को भी पसंद आई ‘द कश्मीर फाइल्स’, निर्माता-निर्देशक से मुलाकात कर की तारीफें

The Kashmir Files ने तोडे सभी फिल्मों के रिकार्ड देश की जनता कर रही है फिल्म का प्रचार

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरना शुरू कर दी। कश्मीर फाइल्स सच्ची घटनाओं पर आधारित मूवी है। इस फिल्म की देशभर में तारीफ हो रही है। अब तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की है।

पीएम मोदी ने की फिल्म की तारीफ

फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं जिन्होंने 90 के दशक में हुए विवादों को पेश किया है। फिल्म देखकर पीएम मोदी ने ना सिर्फ इसकी फिल्म की तारीफ की बल्कि फिल्म के निर्माता और निर्देशक से मुलाकात भी की। फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की हाल ही में देश के प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

अभिषेक अग्रवाल ने तस्वीर शेयर कर जताई ख़ुशी

सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर पीएम मोदी संग अपनी तस्वीर शेयर करते हुए अभिषेक अग्रवाल ने कैप्शन में देखा, ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर खुशी हुई। इस दौरान द कश्मीर फाइल्स के बारे में उनकी सराहना और प्रोत्साहन भरे शब्द इस मुलाकात को और भी खास बनाते हैं। हम कभी किसी फिल्म को निर्मित करने के लिए इतना गर्वित नहीं हुए, धन्यवाद मोदी जी।’

विवेक रंजन ने भी शेयर की तस्वीर

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी पीएम मोदी संग तस्वीर शेयर कर लिखा कि, ‘मैं अभिषेक अग्रवाल के प्रति आभारी हूं। आपने भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण सत्य को दिखाने की हिम्मत की और फिल्म को प्रोड्यूस किया। #TheKashmirFiles फिल्म USA में रिलीज हो रही है, इससे पीएम मोदी जी के विश्व स्तर पर नेतृत्व का पता चल रहा है।’

आलोचकों से भी मिली तारीफ

‘द कश्मीर फाइल्स’ पिछले काफी समय से सुर्खियां बटोर रही है। 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों और आलोचकों दोनों से सराहना मिल रही है। यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, भाषा सुम्बली, पल्लवी जोशी जैसे कलाकार हैं।

उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही फिल्म

फिल्म रिलीज होने के बाद से ही रोजाना उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 14 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने जहां अपने पहले दिन यानी शुक्रवार को 3।25 करोड़ की कमाई की थी। तो वहीं शनिवार को अपनी कमाई में 100 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा करते हुए इसने 8।25 करोड़ की कमाई कर डाली। इसके बाद रविवार को सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने तमाम विवादों और आलोचनाओं के बावजूद 14 करोड़ रुपये अपनी झोली में समेट लिए है।

Related Articles

Back to top button