सड़क किनारे नारियल पानी खरीदते नजर आए अक्षय कुमार, मास्क लगाए अभिनेता को नहीं पहचान पाए लोग

अभिनेता अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की गिनती बॉलीवुड के सबसे आदर्श, क्यूट और पावर कपल में होती है। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को कई साल बीत चुके हैं परंतु अभी भी इन दोनों के बीच बहुत प्यार है। बता दें कि ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और वह अपने फैंस के साथ अपने और परिवार के साथ की तस्वीरें साझा करती रहती हैं, जिन्हें फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जाता है।
हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्षय कुमार की एक तस्वीर शेयर की है। ट्विंकल खन्ना ने इस तस्वीर के साथ ही यह बताया है कि वह अपने पति के साथ आज घर से बाहर शॉर्ट ड्राइव पर निकलीं। ट्विंकल खन्ना के द्वारा जो तस्वीर शेयर की गई है वह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस ना चाहते हुए भी खींचते चले जा रहे हैं।
ट्विंकल खन्ना ने शेयर की तस्वीर
दरअसल, ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार की यह तस्वीर शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए टिंकल खन्ना ने यह बताया कि वह अपने पति अक्षय कुमार के साथ आज घर से बाहर शॉट ड्राई पर निकली हैं। ट्विंकल खन्ना के द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में अक्षय कुमार की असल जिंदगी के तौर तरीके की झलक साफ साफ देखने को मिल रही है।
आप लोग इस तस्वीर में देख सकते हैं कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार आम लोगों के बीच मास्क पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। वह सड़क के किनारे खड़े होकर नारियल पानी खरीदते हुए नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार जिस प्रकार से वहां पर खड़े हुए हैं और उनके पास मौजूद लोग अपने अपने काम में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं, इससे यह मालूम होता है कि लोग अक्षय कुमार को नहीं पहचान पाए हैं।
फोटो शेयर कर लिखी ये बात
ट्विंकल खन्ना के द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को देखने के बाद यह साफ तौर पर लग रहा है कि अक्षय कुमार की इस फोटो को ट्विंकल खन्ना ने अपनी कार के अंदर बैठ कर ली है। ट्विंकल खन्ना ने इस अनदेखी तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में यह लिखा है कि “शनिवार सुबह, खाली सड़के, शॉट ड्राइव और बिना प्लान के स्टॉप।”
ट्विंकल खन्ना के द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर फैंस जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जैसे ही ट्विंकल खन्ना ने इस तस्वीर को शेयर किया, वैसे ही इसपर फैंस ने जमकर अपना प्यार लुटाया और अक्षय कुमार की सादगी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
View this post on Instagram
तस्वीर पर फैंस ने किया कमेंट
इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि “लकी नारियल वाला, उसे अक्षय कुमार को देखने का मौका मिला।” एक अन्य यूजर ने यह लिखा है कि “अच्छा लगा मास्क स्टार्स के लिए वाकई आशीर्वाद बन गया है, ढेर सारा प्यार।” इसके अलावा एक और यूजर ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए यह लिखा है कि “किसी ने अक्षय कुमार को नहीं पहचाना।” लोगों ने यह लिखते हुए खुशी जताई कि यह फिल्मी स्टार्स भी मास्क की तरह से साधारण जिंदगी का मजा ले पा रहे हैं
एक फैन ने अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए यह लिखा है कि ” नो टैंट्रम्स, डाउन टु अर्थ, नेचुरल नारियल पानी हेल्थ के लिए बेस्ट है।” एक अन्य फैन ने बहुत ही मजेदार अंदाज में यह लिखा है कि “मैं तो पीछे से भी देख कर बता दूंगा कि यह अक्षय हैं।” वहीं एक यूजर ने यह सवाल किया है कि “क्या इस नारियल पानी वाले को पता है कि सामने अक्षय कुमार हैं?” इसी प्रकार से लगातार फैंस इस पोस्ट पर बढ़-चढ़कर कमेंट कर रहे हैं।