सीरियल की शूटिंग का ऐसा वीडियो हुआ वायरल, अब लोग मान रहे सच, गुस्से में दुल्हन करती हैं ऐसा काम

शादियों में अक्सर आपने कई ऐसी हरकतें देखी होगी जो कि आपको फनी लगी हो या फिर कई बार शादियों में ऐसी भी चीजें हो जाती हैं जो कि आपको दिल पर लग जाती है। अब भला शादियों में आपने फूफा, मौसा को रुठते हुए तो देखा ही होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी दुल्हन को अपनी ही शादी में गुस्सा करते हुए देखा हैं।
आप भी सोच रहे होंगे कि अपनी शादी में दुल्हन तो सिर्फ शर्मातें हुए ही दिखाई देती है। लेकिन ऐसा नहीं हैं एक दुल्हन तब तक ही शादी में चुप रह सकती हैं। जब तक की वह सहन कर सकती हैं लेकिन एक बार जब पानी सर से ऊपर निकल जाता है तो दुल्हन भी अपनी शर्म हया छोड़ कर अपने असली अवतार में आ जाती है।
आपने भी इन इसी तरह अपनी ही शादी में दुल्हन के गुस्सा करने का वीडियो तो देखा ही होगा। इस वीडियो में दुल्हन का ऐसा अंदाज देख कर हर कोई हैरान रह जाता हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर दुल्हन समेत उसका परिवार भी मौजूद होता है। हालांकि इस दौरान दूल्हे मियां दिखाई नहीं देते हैं।
रोते रोते सर पीटने लगी दुल्हन
वीडियो में आपने भी देखा ही होगा कि दूल्हन एकाएक ही किसी बात पर गुस्से में आ जाती है। और सिर्फ गुस्सा ही नहीं बल्कि वह रोने भी लगती है। वीडियो को देखने के बाद आप भीइस वीडियो को असल जिंदगी में हुआ एक वाक्या ही समझेंगे लेकिन ऐसा नहीं हैं। हम आपको बता दें कि यह वीडियो किसी असली शादी का नहीं बल्कि किसी शूटिंग के दौरान लिया गया वीडियो हैं। हालांकि इसे देख कर कोई भी यह नहीं कह सकता कि यह शूटिंग हो रही हैं। बल्कि इसे देखकर हर कोई इसे हकिकत ही मानेंगे।
View this post on Instagram
असल में इस वीडियो में दुल्हन चिल्ला चिल्लाकर अपना सिर पीटने लग जाती है। सिर पिटते पिटते दुल्हन नीचे फ्लोर पर ही बैठ जाती हैं। वीडियो को देखकर लोग इसे हकिकत ही मान रहे हैं। ऐेसे में लोग इस वीडियो को बार बार देख रहे हैं। लेकिन बार बार देखने के बाद आपको ये बात समझ आ जाएगी कि यह वीडियो किसी असली शादी का सीन नहीं बल्कि किसी सीरियल की शूटिंग का वीडियो है।
इस टीवी सीरियल का है सीन
लोगों को गुस्साई दुल्हन का यह वीडियो खुब पसंद आ रहा हैं। इस वीडियो पर लोग लाइक और कमेंट के जरीए भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब तक इस वीडियो को करीब सात लाख लोग लाइक कर चुके हैं। जबकि लाखों लोगों ने इस वीडियों को कई दफा देखा है। इस वीडियो को देख कर एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह सीन टीवी सीरियल उड़ारिया का है, जिसमें यह एक्ट्रेस जैस्मीन का किरदार निभा रही है।