विशेष

इंदौर के लड़के को दिल दे बैठी रूस की लड़की, विदेश छोड़ चली आई भारत, रचाई शादी

ऐसा कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है। प्यार जब किसी को हो जाता है तो ना मजहब देखता है और ना कोई सरहद। प्यार में ना कोई जाति देखता है, ना ही धर्म। अगर किसी को प्यार हो जाए तो कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही एक प्रेम कहानी के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें भारत के लड़के और रूस की लड़की एक दूसरे से प्यार हो गया। इनकी प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।

यह प्रेम कहानी इंदौर के ऋषि वर्मा और रूस की लीना बैरकोलसेव की है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इन दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत 3 साल पहले फोटो खींचने से शुरू हुई थी, जिसके बाद यह दोनों दोस्त बने और दोस्ती प्यार में बदल गई। लीना अपने प्यार को पाने के लिए अपना मुल्क छोड़कर रूस से 5000 किलोमीटर दूर बसे इंदौर आ गई। तो चलिए जानते हैं इनकी प्रेम कहानी के बारे में और यह कब विवाह के बंधन में बनने वाले हैं।

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में फोटो खींचने के दौरान हुई थी मुलाकात

आपको बता दें कि इंदौर के रहने वाले ऋषि वर्मा ने पढ़-लिखकर शेफ बनने का निर्णय किया। ऋषि हैदराबाद में बतौर शेफ का काम कर रहे थे। इस दौरान वह 2019 में यूरोप ट्रिप पर गए थे। जब वह वहां घूम रहे थे, तो घूमते घूमते रूस के सेंट पीटर्सबर्ग पहुंच गए। जहां पर उनकी मुलाकात लीना बैरकोलसेव से हुई। फोटो खींचने के बहाने से दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ था। इन दोनों की बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई और दोस्ती प्यार में बदल गई। यह दोनों एक दूसरे को कब दिल दे बैठे, इनको खुद मालूम नहीं चला।

वीडियो कॉल पर किया प्रपोज

ऋषि वर्मा, लीना को दिल ही दिल में बहुत प्यार करने लगे थे लेकिन अपने दिल की बात उन्हें बता पाना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा था। ऋषि और लीना के बीच वीडियो कॉल और फोन पर बातचीत होती रहती थी और इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ने लगीं। एक दिन ऋषि ने हिम्मत जुटाकर लीना को अपने दिल की बात बताने का निर्णय ले लिया।

ऐसा बताया जा रहा है कि ऋषि ने वीडियो कॉल पर लीना को प्रपोज कर दिया। लीना ने थोड़ा सा टाइम सोचने के लिए लिया और फिर हां कर दी, जिसके बाद दोनों ने ही एक-दूजे के संग विवाह के बंधन में बंधने का फैसला ले लिया। लेकिन इसी बीच कोरोना की वजह से पाबंदियां लग गई। जिसके चलते काफी लंबे वक्त तक दोनों एक दूसरे से मिल नहीं पाए।

इंदौर आकर की शादी

जब दिसंबर 2021 में लीना को वीजा मिल गया, तो उसके बाद वह इंदौर आ गईं। फिर वह वापस अपने मुल्क नहीं गईं। लीना के भारत आने के बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय ले लिया और कोर्ट मैरिज के लिए अर्जी लगाई। फिर 24 फरवरी को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। कपल का ऐसा कहना है कि अब वह हिंदू रीति-रिवाजों से दिसंबर में दोबारा शादी करने वाले हैं।

बता दें लीना को भारतीय खाना और भारतीय संस्कृति काफी पसंद आ रही है। ऋषि लीना को कई तरह के भारतीय व्यंजन खिलाते हैं। वहीं लीना भी इंडियन खाना बना लेती हैं। लीना इन दिनों हिंदी सीख रही हैं, जिसमें ऋषि उनकी मदद करते हैं। ऋषि का कहना है कि दोनों मंदिर भी जाते हैं।

Related Articles

Back to top button