काजोल की बहन 43 साल की उम्र में कर रही सच्चे प्यार की तलाश, लड़के में होना चाहिए ये खूबियां

बॉलीवुड में कई ऐसे बैचलर्स है जो अब तक कुंआरे हैं। इन्ही में से एक हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस और काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी। तनीषा 43 साल की हो चुकी हैं लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। वह भी बॉलीवुड की मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स की लिस्ट में शामिल हैं।
तनीषा मुखर्जी अपनी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा बात नहीं करती हैं। हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। तनीषा ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन ऐसा नहीं है कि वह शादी नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने अब बताया है वह जिसके साथ अपना घर बसाएंगी उसमें किस तरह की क्वालिटी होनी चाहिए।
इन दिनों तनीषा मुखर्जी खुद सच्चे प्यार की तलाश में हैं। एक्ट्रेस ने प्यार और शादी के लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि, किस तरह की लड़के की तलाश है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा है कि, ‘मुझे लगता है कि जब यह नया होता है तो प्यार में पड़ना बहुत रोमांचक होता है, लेकिन मैं उस व्यक्ति को खोजने के लिए अधिक उत्साहित हूं, जिसके प्यार में मैं ऊब सकती हूं।’
तनीषा ने इंटरव्यू में यह भी स्वीकार किया कि ये उनका निजी फैसला था। शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर काजोल की बहन ने कहा कि, ‘ऐसे सवालों को इग्नोर करना ही सही है लेकिन मैं सीरियस नोट पर कहूं तो मैं इंटेंशनली ऐसा करती हूं और हां जब मैं शादी का फैसला कर लूंगी तो मैं पूरी दुनिया के सामने खुलकर इस बारे में बात करूंगी। मैं ऐसा इसलिए करती हूं क्योंकि मैं अपने काम पर फोकस करना चाहती हूं।’
तनीषा बोलीं, ‘मैं कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं जिन्हें प्रोड्यूस भी कर पाऊं और साथ ही कुछ स्क्रिप्ट्स भी पढ़ रही हूं जिनमें एक्टिंग कर पाऊं। जहां तक एक्टिंग का सवाल है, मैं ग्रे शेड वाले किरदार निभाना चाहती हूं जिसमें कई लेयर्स हैं।’
बता दें कि तनीषा टीवी के सबसे चर्चित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रह चुकी है। इस शो में एक्टर अरमान कोहली संग अफेयर की खबरों के चलते उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लड़ाई-झगड़े के बीच तनीषा हमेशा अरमान को सपोर्ट करती नजर आती थीं। घर से बाहर आने के बाद तनीषा ने कुबूल किया था कि उन्हें अरमान पसंद है, लेकिन उनमें टैंपर इशू भी है। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। कुछ वक्त बाद इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगीं।
तनीषा ने फिल्म शशशहह कोई है से बॉलीवुड डेब्यू किया था जो कि फ्लॉप रही थी। इस फिल्म के बाद वह नील एंड निकी जैसी फिल्मों में भी दिखीं लेकिन उनका करियर नहीं चल पाया। तनीषा पुराने जमाने की सुपरहिट अदाकारा तनुजा की छोटी बेटी हैं।