विशेष

FACEBOOK पर खूबसूरत हसीनाएं फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर बना रही शिकार, आप भी रहे सावधान

इन दिनों साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दरअसल, अब इंटरनेट और मोबाइल की सुविधा हर किसी को मिलने लगी है। ऐसे में, ज्यादातर लोगों के पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अकाउंट्स होते हैं। सोशल मीडिया ऐप्स की बात करें, तो फेसबुक, सबसे पुराने प्लेटफॉर्म्स में से एक है। फेसबुक पर लोगों से जुड़ने के उन्हें ‘फ्रेंड्स’ बनाना पड़ता है।

इन दिनों कई ऐसे भी मामले सामने आने लगे हैं जिसमें आप जिन लोगों के पहले से फ्रेंड रहते हैं उनकी रिक्वेस्ट दोबारा आने लगती है। ज्यादातर ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें लड़की के नाम की प्रोफाइल बनाकर खूबसूरत-सी लड़की का फोटो लगा दिया जाता है। दरअसल इन दिनों मुंबई में हीरोइन बनने आईं तमाम युवतियों को अपने गिरोह में शामिल करके एक देशव्यापी सेक्सटॉर्शन रैकेट इन दिनों एक्टिव है।

जानकारी के मुताबिक, ये गिरोह लोगों के मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि को हैक कर लेता है और फिर उनकी तस्वीरों को अश्लील बनाकर लीक करने की धमकी देता है। इसके बदले वह लाखों रुपये की डिमांड करता है। इनके कई कॉल सेंटर भी मुंबई के आस-पास खुले हैं। लेकिन इसमें काम करने के लिए लड़कियों को रखा जाता है।

जानकारी के मुताबिक, लड़कियों को हर दिन फेसबुक फ्रेंड बनाने का टारगेट मिलता है। सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरों को उठाकर ये लड़कियां हर दिन 40 से 50 नए प्रोफाइल बनाती हैं। पहले इन लोगों का काम सोशल मीडिया पर लाइक और रीट्वीट बढ़ाने का था लेकिन उसमें कमाई कम होती देख, इन्हें सेक्सटॉर्शन के काम पर लगा दिया गया।

मुंबई के कुछ बड़े फिल्म निर्माताओ समेत तमाम बड़े व्यवसायी इस नए साइबर क्राइम के शिकार हो चुके हैं। यदि आपके पास भी बार-बार ऐसी ही खूबसूरत लड़कियों की रिक्वेस्ट आ रही है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। यह कोई हैकर भी हो सकता है जो कि आपको नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में इस तरह के अकाउंट्स को आप कुछ तरीकों से पहचान भी कर सकते हैं।

अकाउंट फेक है या रियल ऐसे लगाएं पता

जिस अकाउंट से आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट आई है, वो असली है या फेक, इस बात का पता सबसे पहले प्रोफाइल फोटो देखकर लगाया जा सकता है। अगर उससे ये स्पष्ट नहीं हो पाता है कि अकाउंट रियल है या नहीं, तो आप प्रोफाइल के ‘अबाउट’ सेक्शन में दी हुई जानकारी को पढ़ सकते हैं, उससे पता चल जाएगा कि अकाउंट बनाने वाला कौन हो सकता है। आप उस यूजर की फ्रेंड लिस्ट भी देख सकते हैं और कॉमन फ्रेंड्स का अंदाजा लगाकर प्रोफाइल कितनी सच्ची है, ये पता कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button