6 साल से एक-दूसरे के दुश्मन बने बैठे हैं गोविंदा-कृष्णा, जानें क्यों हुआ था मामा-भांजे का झगड़ा?

बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा फिल्मी दुनिया में अपनी खास पहचान रखते हैं और उनके डांस, उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया जाता है। भले ही गोविंदा इन दिनों कम ही फिल्मों में नजर आते हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। गोविंदा के लिए फैंस के बीच भी गजब की दीवानगी देखने को मिलती है। वहीं गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक का भी एक्टिंग की दुनिया में अपना एक अलग ही अंदाज है और वह भी एक मशहूर कलाकार में शामिल है।
लेकिन गोविंदा और कृष्णा अभिषेक एक दूसरे के दुश्मन हैं और काफी लंबे समय से यह दुश्मनी बरकरार है। इतना ही नहीं बल्कि दोनों मामा भांजे का रिश्ता मीडिया में भी काफी सुर्खियों में रहा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच हुए झगड़े के बारे में आखिर कहां से इस मामले ने तूल पकड़ा और फिर यह धीरे-धीरे दुश्मनी की ओर चला गया। आइए जानते हैं क्या थी झगड़े की वजह?
बता दें, गोविंदा एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में दी, लेकिन फिर उनके करियर में कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और साल 2016 में एक बार फिर अपने करियर की शुरुआत की।
इस दौरान गोविंदा फिल्म ‘जग्गा जासूस’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कमबैक कर रहे थे, क्योंकि गोविंदा काफी लंबे समय बाद फिल्म इंडस्ट्री में पांव रखने वाले थे। ऐसे में उन्होंने इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान गोविंदा कपिल शर्मा के पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा’ में पहुंच गए जिसके कारण कृष्णा अभिषेक बुरी तरह नाराज हो गए।
दरअसल, इस दौरान कृष्णा अभिषेक टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ का हिस्सा हुआ करते थे। ऐसे में वे चाहते थे कि ‘द कपिल शर्मा’ से पहले गोविंदा यानी कि मामा उनके शो में आए। इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा ने कहा था कि, “उस दौरान हमारी डेट्स मैच नहीं हो रही थीं।
मामा ने शूट से चार दिन पहले मैसेज किया था, लेकिन सदमा तब लगा जब व फैमिली के साथ कपिल शर्मा शो की शूटिंग कर रहे थे।” इसके अलावा कृष्णा ने बताया था कि, “मैंने अपने शो पर एक जोक मारा, कि ‘मैंने गोविंदा को मामा रखा है’, ये बात मामा को पसंद नहीं आई थी। मैंने उन्हें समझाया कि यह एक मजाक है।”
ये रिश्ता तब ज्यादा ख़राब हुआ तब कृष्णा ने एक ट्वीट में लिखा, ‘पैसों के लिए नाचने वाले लोग’। इस ट्वीट के बाद गोविंदा की पत्नी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, “करीब 6 महीने पहले कृष्णा की रिक्वेस्ट पर गोविंदा और मैं उनके शो (द ड्रामा कंपनी) पर गए थे। चीजें तब खराब हुईं जब कश्मीरा ने शो में जाने के बाद हमारे बारे में बकवास बातें लिखीं और कृष्णा ने हमें पैसों के लिए नाचने वाले लोग कहा।”
सुनीता ने कहा था कि, “अगर उन्हें शो में जाने के लिए पैसे मिले तो इससे उनका लेना-देना नहीं था। हर सेलिब्रिटी को टीवी शो पर आने के लिए पैसे मिलते हैं।
” वहीं गोविंदा ने कहा था कि, “मैं यह बयान जारी करता हूं कि मैं एक उचित दूरी बनाकर रखूंगा और सभी से आग्रह कूरंगा कि जो मुझे नापसंद करते हैं वह भी ऐसा करें। हर परिवार में गलतफहमियां और समस्याएं होती हैं लेकिन मीडिया में उसकी चर्चा करने से नुकसान होता है। मेरी मां हमेशा मुझसे कहती थीं “नेकी कर और दरिया में डाल।“ मैं यही करने के बारे में सोचता हूं।”
इसके बाद जब गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता बेटी टीना अहूजा के साथ एक बार फिर ‘कपिल शर्मा शो’ में आए थे तो इस दौरान कृष्णा अभिषेक पूरे शो में गायब रहे थे। हालांकि एक बार फिर कृष्णा, मामा गोविंदा से रिश्ते बनाना चाहते हैं, पिछले दिनों ही जब गोविंदा को अपने एक गाने के लिए ट्रोल किया गया था, तो इस दौरान कृष्णा ने उनका सपोर्ट किया था।