बॉलीवुड

फातिमा संग अपनी शादी पर पहली बार बोले आमिर खान, पत्नी किरण राव से अलग होने की भी बताई वजह

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर ‘परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान ने 14 मार्च को अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। आमिर खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। पिछले दिनों जब वह अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से अलग हुए थे तो उनका रिश्ता काफी चर्चा में रहा था।

इसके बाद अभिनेत्री फातिमा सना शेख के साथ उनकी तीसरी शादी की खबरें उड़ी थी। लेकिन इस दौरान आमिर खान ने चुप्पी साधी हुई थी और उन्होंने इस मामले में कुछ भी नहीं बोला। लेकिन अब जन्मदिन के मौके पर आमिर खान ने अपने फैंस के साथ सच साझा किया है।  उन्होंने बताया कि क्यों किरण राव से अलग हो गए? इसके अलावा उन्होंने फातिमा सना शेख के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की है।

aamir khan

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान पत्नी किरण राव से अलग होने की वजह बताते हुए आमिर खान ने कहा कि, “वो मुझसे कहती थी कि एक परिवार के तौर पर हम कुछ डिस्कस भी कर रहे होते, तो मैं कहीं और ही खोया रहता हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अलग इंसान हूं। इसके बाद किरण जी ने मुझसे कहा था कि ‘मैं ये नहीं चाहती कि तुम बदलो क्योंकि अगर तुम बदले तो फिर वो इंसान नहीं रहोगे जिससे मुझे प्यार हुआ था। मुझे तुम्हारे दिमाग और पर्सनैलिटी से प्यार है इसलिए नहीं चाहती कि तुम कभी बदलो।’ लेकिन अब 7 साल पहले किरण द्वारा कही गईं बातों पर आज मैं सोचता हूं तो मैं कहूंगा कि मैंने बीते 6-7 महीनों में खुद के अंदर काफी बदलाव देखा है।”

aamir khan

आगे आमिर खान ने कहा कि, “किरण जी और मैं एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। हमारे मन में एक दूसरे के लिए बहुत सम्मान और स्नेह है। और मैं समझता हूं कि लोग हमारी इक्वेशन को नहीं समझते हैं। लोगों के लिए समझना मुश्किल है। ऐसा इसलिए है क्योंकि, आमतौर पर, हम इस तरह का बंधन नहीं देखते हैं, उन शादीशुदा लोगों के बीच जो अलग हो जाते हैं। आगे एक्टर ने कहा पति-पत्नी के तौर पर हमारे रिश्ते में बदलाव आया है लेकिन हम शादी जैसे पवित्र बंधन को सम्मान देना चाहते थे। हम एक दूसरे का हाथ थाम कर आगे बढ़ेंगे। हम साथ काम कर रहे हैं। हम पानी फाउंडेशन में भी सहयोग कर रहे हैं। वह उसी बिल्डिंग में रहती हैं, जिसमें मैं रहता हूं, ऊपर वाली फ्लोर पर।”

aamir khan

गौरतलब है कि जब आमिर खान किरण राव से अलग हुए थे तो उनका नाम अभिनेत्री फातिमा सना शेख के साथ जोड़ा गया। इतना ही नहीं बल्कि दोनों की शादी की फेक तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थी। लोगों ने यह भी कहा था कि फातिमा सना शेख की वजह से ही आमिर खान और किरण राव का तलाक हो गया। जब आमिर खान से फातिमा सना शेख संग रिश्ते पर बात की तो उन्होंने कहा कि, “नहीं, ना उस समय मेरी जिंदगी में कोई था। ना ही आज कोई है।”

aamir khan

गौरतलब है कि किरण राव से शादी रचाने से पहले आमिर खान ने रीना दत्ता से शादी रचाई थी। आमिर खान और रीना दत्ता के दो बच्चे हैं जिनका नाम जुनैद खान और आईरा खान है। इसके बाद साल 2002 में उनका तलाक हो गया फिर साल 2005 में आमिर खान ने किरण राव से शादी रचाई जिसके बाद साल 2011 में आमिर खान के घर सरोगेसी की मदद से बेटे आजाद राव का जन्म हुआ।

लेकिन जुलाई साल 2021 में आमिर और किरण राव का भी तलाक हो गया। तलाक के बाद यह दोनों एक साथ मिलकर अपने बेटे आजाद की परवरिश कर रहे हैं, वहीं प्रोफेशनल तौर पर जुड़े हुए हैं।

aamir khan

वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री करीना कपूर खान मुख्य किरदार में दिखाई देगी।

aamir khan

Related Articles

Back to top button