आखिर क्यों नहीं हुआ द कपिल शर्मा शो में “द कश्मीर फाइल्स” का प्रमोशन? अनुपम खेर ने बताई सच्चाई

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी यह फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। भले ही इस फिल्म का ज्यादा प्रमोशन नहीं हुआ, लेकिन इसके बावजूद भी यह फिल्म सफल साबित हो रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म अच्छी खासी कमाई कर रही है।
इसी बीच “द कश्मीर फाइल्स” के लिए मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को लोगों का बहुत गुस्सा झेलना पड़ा। बता दें कि हाल ही में “द कश्मीर फाइल्स” के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट में इसका जिक्र करते हुए कहा था कि इस फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है इसलिए उन्हें शो में नहीं बुलाया गया।
निर्देशक के इस ट्वीट के सामने आते ही लोगों का गुस्सा कपिल शर्मा और उनके शो पर फूट पड़ा था और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कपिल शर्मा के शो को बॉयकॉट करने की मांग उठने लगी। तभी कॉमेडियन कपिल शर्मा ने लोगों से एक तरफा कहानी पर विश्वास ना करने की अपील की है। अब इस विवादित मुद्दे पर अनुपम खेर का भी बयान सामने आया है। उन्होंने बताया है कि आखिर “द कपिल शर्मा शो” पर अपनी फिल्म का प्रमोशन क्यों नहीं करना चाहते थे।
इसलिए “द कपिल शर्मा” शो में नहीं हुआ “द कश्मीर फाइल्स” का प्रमोशन
दरअसल, अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात की सच्चाई बताई कि आखिर द कपिल शर्मा शो में उन्होंने अपनी फिल्म का प्रमोशन क्यों नहीं किया? अभिनेता अनुपम खेर ने इंटरव्यू के दौरान यह बताया कि वह द कपिल शर्मा शो पर अपनी फिल्म का प्रचार नहीं करना चाहते थे क्योंकि यह एक गंभीर फिल्म है और द कपिल शर्मा शो एक कॉमेडी शो है। आपको बता दें कि “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म में घाटी में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए जुल्म को दिखाया गया है।
इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने आगे यह बताया कि “द कश्मीर फाइल्स” की टीम को दो महीने पहले ही शो में आने के लिए कह दिया गया था। लेकिन मैंने अपने मैनेजर हरमन से कहा कि “यह फिल्म बहुत गंभीर मुद्दे पर बनी है इसलिए मैं शो में नहीं जा सकता।” अनुपम खेर ने बताया कि “हमने ही कॉमेडी टॉक शो में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रमोट करने से इंकार कर दिया था।”
कपिल शर्मा ने अनुपम खेर का इंटरव्यू क्लिप साझा कर लिखी ये बात
Thank you paji @AnupamPKher for clarifying all the false allegations against me ❤️🙏 और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी 😃 खुश रहिए, मुस्कुराते रहिये 🙏 #thekapilsharmashow #Isupportmyself 🤗 pic.twitter.com/hMxiIy9W8x
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 14, 2022
आपको बता दें कि “द कश्मीर फाइल्स” की वजह से कपिल शर्मा पिछले कुछ दिनों से लगातार विवादों में रहे। सोशल मीडिया पर उन्हें और उनके शो द कपिल शर्मा को बॉयकट करने की मांग उठ रही है। ट्विटर पर #BycottKapilSharmaShow खूब ट्रेंड कर रहा है। कपिल शर्मा को लोगों के गुस्से का बुरी तरह से सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच कपिल शर्मा ने अनुपम खेर का एक इंटरव्यू क्लिप साझा किया।
कपिल शर्मा ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए यह लिखा कि “मेरे खिलाफ सभी झूठे आरोपों को स्पष्ट करने के लिए धन्यवाद पाजी (अनुपम खेर) और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी। खुश रहिए, मुस्कुराते रहिए।”