बॉलीवुड

जब जूही-आमिर खान पर लोगों ने ईंट-पत्थरों से कर दिया था हमला, जानें वजह

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता आमिर खान अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वहीं उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन करती है। आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता है जो साल में सिर्फ एक ही फिल्म करना पसंद करते हैं और उनकी एक ही फिल्म तीन से चार फिल्मों पर भारी होती है। वहीं करियर के शुरुआत में भी आमिर खान अपनी पहली ही फिल्म से पॉपुलर हो गए थे।

film qayamat se qayamat tak

90 के दशक में आमिर खान और अभिनेत्री जूही चावला ने एक साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इन दोनों कलाकारों ने फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में एक साथ काम किया था और दोनों की जोड़ी कमाल की हिट हुई थी।

इस फिल्म के गाने आज भी लोगों को पसंद है। इस जोड़ी के बाद आमिर और जूही चावला बॉलीवुड इंडस्ट्री के चहेते स्टार बन गए थे और इसके बाद दोनों ने फिल्म ‘इश्क’ में भी कमाल का काम किया था और इस जोड़ी को खूब पसंद किया गया।

film qayamat se qayamat tak

बता दें, इसी फिल्म में आमिर खान के साथ राज जुत्शी ने भी काम किया था। इस फिल्म में राज आमिर खान के कजिन बने थे। इसके अलावा वह आमिर खान के साथ फिल्म ‘लगान’ में भी नजर आ चुके हैं।

हाल ही में राज ने अपनी फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ का एक बहुत पुराना किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार आमिर और जूही चावला भीड़ में फंस गए थे जिसके बाद उन पर लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए थे।

film qayamat se qayamat tak

इस किस्से को साझा करते हुए राज जुत्शी ने कहा कि, “फिल्म को लेकर दर्शकों में बहुत ज्यादा अपनी दीवानगी दिखा रहे थे। फिल्म की स्क्रीनिंग के वक्त टीम प्रमोशन के लिए तमाम थियेटर्स में भी जाया करती थी। बंगलौर में फिल्म के प्रमोशन के दौरान आयोजक उन्हें याद दिलाने के लिए मंच पर आए कि उन्हें अगले थिएटर के लिए निकलना है, लेकिन वहां मौजूद लोग नहीं चाहते थे कि हम जाएं।”

film qayamat se qayamat tak

आगे राज ने बताया कि, “वहां मौजूद लोग भड़क सकते थे, इसलिए सिनेमा हॉल कर्मियों ने हमें पीछे के दरवाजे से बाहर निकलने के लिए कहा। मैं और मंसूर सर ड्राइवर के साथ कार की आगे वाली सीट पर बैठे थे। पीछे आमिर और जूही बैठे थे। सिनेमा हॉल एक ऐसी बिल्डिंग में था, जहां कई प्राइवेट ऑफिस भी थे।  बालकनी से लोगों ने हमें पीछे के रास्ते से निकलते देखा तो भड़क गए। जब वो उस बिल्डिंग के गेट से बाहर निकलने लगे तो लोगों ने हमारी कार पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे शीशा टूट गया और उसके टूटे हुए टुकड़े हमारे ऊपर आकर गिरे। हमने ड्राइवर से कहा कि स्पीड तेज करो और यहां से निकलो। किसी तरह वहां से सुरक्षित निकल पाए थे”

film qayamat se qayamat tak

बता दें, आमिर खान और जूही चावला आज भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है। जहां आमिर खान जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई देंगे तो वही जूही चावला ‘शर्मा जी नमकीन’ में दिखाई देंगी। फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ बॉलीवुड के मशहूर अदाकारा करीना कपूर खान दिखाई देने वाली है। रिपोर्ट की मानें तो करीना और आमिर खान ने इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी कर ली है और फिल्म रिलीज होने को तैयार है।

Related Articles

Back to top button