महज 29 की उम्र में इन बेशकीमती चीजों की मालकिन बनीं आलिया भट्ट, जानिए एक्ट्रेस की नेटवर्थ

बहुत कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल होने वाली आलिया भट्ट आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आलिया भट्ट आज उस मुकाम पर है जहां इंडस्ट्री में उनकी काफी डिमांड है और बड़े-बड़े निर्देशक-प्रोड्यूसर उनके साथ काम करने की इच्छा रखते हैं। यूं तो आलिया भट्ट हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक महेश भट्ट की बेटी है, लेकिन वर्तमान में उनकी खुद की एक पहचान है और उनके पास फिल्मों की भी भरमार है।
15 मार्च 1993 को महेश भट्ट और सोनी राजदान के घर जन्मी आलिया भट्ट बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी। ऐसे में उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने करियर की शुरुआत की।
आलिया भट्ट आज अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं आलिया भट्ट की संपत्ति के बारे में। तो आइए जानते हैं 29 की उम्र में आलिया भट्ट कितने करोड़ की संपत्ति की मालकिन बन गई है?
सबसे पहले तो हम आपको यह बता दे कि आलिया भट्ट की पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट को करीब 500 लड़कियों में से चुना गया था। वही आलिया ने भी अपने जबरदस्त किरदार से लोगों का ध्यान खींचा और वह इस फिल्म के बाद एक से बढ़कर एक फिल्म देने में कामयाब रही।
रिपोर्ट की मानें तो आलिया भट्ट एक फिल्म के लिए करीब 9 से 10 करोड़ रुपए चार्ज करती। वह करीब 21.7 मिलियन डॉलर यानी कि 158 करोड रुपए की मालकिन है। इसके अलावा वह हर साल 10 से 12 करोड़ रुपए की कमाई करती है। जबकि 1 महीने में आलिया भट्ट की 50 से 80 लाख रुपए की कमाई है।
आलिया के पास बांद्रा में अपना एक खुद का घर है जिसकी कीमत करीब 32 करोड़ से भी अधिक बताई जाती है। आलिया भट्ट का 4 बीएचके अपार्टमेंट 2300 स्क्वायर फुट में फैला हुआ है। इसके अलावा आलिया भट्ट की विदेशों में भी संपत्ति है। रिपोर्ट की मानें तो लंदन में उनका एक अपार्टमेंट है जिसकी 36 करोड रुपए से भी ज्यादा की कीमत बताई जाती है।
वहीं बात करे आलिया भट्ट की कार कलेक्शन के बारे में तो उनके पास 1.76 करोड रुपए की एक लैंड रोवर रेंज कार है। इसके अलावा उनके पास ऑडी जी5,ऑडी a6 जैसी कारें हैं जिसकी 70 और 80 लाख कीमत बताई जाती है। आलिया भट्ट फिल्मों के साथ-साथ विज्ञापन के जरिए भी मोटी रकम हासिल करती है।
वह एक विज्ञापन के लिए करीब 2 से 3 करोड रुपए चार्ज करती है। न सिर्फ बॉलीवुड फिल्में बल्कि आलिया भट्ट जल्दी ही हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाते नजर आएगी। रिपोर्ट की मानें तो आलिया नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है।
इसके अलावा आलिया भट्ट जल्दी करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएगी। वहीं अभिनेता रणबीर कपूर के साथ वह फिल्म ‘ब्रह्माशास्त्र’ में भी नजर आने वाली है। बता दें, आलिया भट्ट अब तक ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘राजी’, ‘कलंक’, ‘डियर जिंदगी’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘हम्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘सड़क’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है।