द कश्मीर फाइल्स की लोकप्रियता के साथ छेड़छाड़, IMDb पर लगा रेटिंग्स के साथ अनैतिक बदलाव का आरोप

सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों तक में इन दिनों एक ही फिल्म का बोलबाला चल रहा हैं और वह हैं द कश्मीर फाइल्स। इस फिल्म के प्रति दर्शकों का प्यार साफ तौर पर देखा जा सकता है। सिनेमाघरों में लोग इस फिल्म को देखने के लिए लाइन भी लगाने के लिए तैयार हैं। सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि इस फिल्म को लेकर कई बड़े बड़े कलाकार भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
जहां एक तरफ इस फिल्म की खुब तारीफें की जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कई लोग इस फिल्म की आलोचना भी कर रहे हैं। इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही हैं। जो कि इस फिल्म के रीव्यू को बदल सकती हैं। कहा जा रहा है कि अब फिल्म के रेटिंग सिस्टम को लेकर कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। जिसका असर फिल्म की लोकप्रियता पर पड़ेगा।
दरअसल फिल्म के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म को टीवी शो रेटिंग प्लेटफॉर्म इंटरनेट मूवी डाटाबेस द्वारा दी गई रेटिंग को लेकर सवाल उठाए हैं। विवेक का कहना हैं कि इसने फिल्म द कश्मीर फाइल्स के लिए अपने रेटिंग सिस्टम को बदल दिया है। जबकि आईएमडीबी के यूजर रेटिंग पेज पर वेबसाइट की तरफ से कहा गया है कि हमारे रेटिंग तंत्र ने इस टाइटल पर असामान्य वोटिंग एक्टिविटी का पता लगाया है।
रेटिंग्स में हुए बदलाव
इसके आगे वेबसाइट की ओर से कहा गया है कि हमारी रेटिंग प्रणाली की विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए एक वैकल्पिक वेटिंग कैलकुलेशन लागू की गई है। वेबसाइट 228,012 यूजर्स के आधार पर फिल्म की वर्तमान में औसत रेटिंग 8.3/10 है। ऐसे में जब एक यूजर ने इस पोस्ट को फिल्म के निर्माता को टैग करते हुए ट्वीट किया तो फिल्म निर्माता विवेक ने जवाब देते हुए कहा है कि यह असामान्य और अनैतिक है।
THIS IS UNUSUAL AND UNETHICAL. https://t.co/Iwcc7yQCGk
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 14, 2022
इस यूजर के मुताबिक आईएमडीबी ने कैलकुलेशन का नया तरीका अपनाकर फिल्म की रेटिंग्स को कम किया है। आपको बता दें कि निर्माता ने फिल्म को साल 1990 में कश्मीर में हुए पंड़ितों के अन्याय पर बनाया गया हैं। कई लोग फिल्म के जरीए उस दौैरान होने वाले नरसंहार को याद कर भावुक हो गए।
सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म
इस फिल्म को उस दौरान घटी सच्ची घटनाओं के अधार पर बनाया गया। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर समेत कई एक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म के लिए अनुपम खेर के अभिनय की भी खुब तारीफ की जा रही है।