मनोरंजन

‘वो मेरे लिए कुछ नहीं.. मैं उससे नफरत करता हूं’ श्वेता तिवारी को लेकर सिजेन खान का बयान

असल जिंदगी में एक-दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद नहीं करते हैं अनुराग-प्रेरणा, जानें इसकी वजह

टीवी दुनिया की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक श्वेता तिवारी को भला कौन नहीं जानता। श्वेता तिवारी ने अपने करियर में कई टीवी सीरियल्स में काम किया, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ के जरिए हासिल हुई।इस शो में श्वेता तिवारी ने ‘प्रेरणा’ का किरदार निभाया था जिसे खूब पसंद किया गया था। इतना ही नहीं बल्कि इस किरदार के माध्यम से श्वेता तिवारी घर-घर में पहचानी जाने लगी थी।

इसी सीरियल में मशहूर अभिनेता सिजेन खान ने भी ‘अनुराग बसु’ का किरदार निभाया था। अनुराग और प्रेरणा की जोड़ी बहुत पसंद की गई। इसके बाद लोग रियल लाइफ में भी इस जोड़ी को खूब पसंद करते थे, लेकिन असल जिंदगी में श्वेता तिवारी और सिजेन खान के रिश्ते कुछ ज्यादा ठीक नहीं रहे। वही सेट पर भी इन दोनों के बीच कोई खास बातचीत नहीं होती थी। अब हाल ही में सिजेन खान ने श्वेता तिवारी के साथ अपने रिश्ते पर बात की है। उन्होंने बताया कि श्वेता तिवारी उनकी जिंदगी में क्या मायने रखती है?

‘कसौटी जिंदगी की’ टीवी दुनिया का एक ऐसा सीरियल है जिसे खूब पसंद किया गया था। सीरियल के माध्यम से दोनों ही कलाकारों को काफी पॉपुलरिटी भी हासिल हुई थी। लेकिन इसी बीच उनके अफेयर की खबरों ने भी तूल पकड़ा था। हालांकि इन सब बातों पर सिजेन खान और श्वेता तिवारी ने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी।

kasauti zindagi ki

अब हाल ही में सिजेन खान ने श्वेता तिवारी को लेकर कहा कि, “मैं कहूंगा कि श्वेता तिवारी मेरी पहली और आखिरी गलती थी। मैं इसके अलावा कुछ नहीं कहना चाहता। अभी मुझे उनसे कोई लेना-देना नहीं है। वह मेरे लिए कुछ भी नहीं हैं और न ही मायने रखती हैं। उनकी तरह मैं जिंदगी में किसी को इस तरह नहीं देखूंगा। मैं किसी के इतना करीब नहीं हो पाऊंगा भविष्य में।”

kasauti zindagi ki

इसके अलावा सिजेन खान ने कहा कि, “हम दोनों ही काफी प्रोफेशनल हैं। कसौटी मेरे लिए उतना ही क्लोज रहा, जितना की श्वेता के लिए रहा। हम दोनों अपने-अपने सीन्स करते थे और जैसे ही डायरेक्टर कट बोलते थे हम दोनों अपनी-अपनी जगह पर चले जाते थे। हम दोनों ने ही यह बात अच्छी तरह सीख ली थी। हम दोनों ही रोबोट बन चुके थे।”

kasauti zindagi ki

वहीं सिजेन खान को लेकर श्वेता तिवारी ने कहा था कि, “मेरे और सिजेन के बीच काफी मतभेद है। मैं सिजेन खान से नफरत करती हूं। लोग मुझसे सिजेन और मेरे अफेयर के बारे में पूछ रहे हैं, सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि क्या कभी आपने हम लोगों को साथ देखा है। अगर मैं किसी को पसंद नहीं करती तो उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर सकती। मैं उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करती।”

kasauti zindagi ki

बता दें, सिजेन खान ने अपने करियर में ‘एक लड़की अनजानी सी’, ‘पिया के घर जाना है’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘सीता और गीता’, ‘क्या हादसा क्या हकीकत’, ‘हसरतें’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया है। वर्तमान में सिजेन खान पॉपुलर शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में मुख्य किरदार में दिखाई दे रहे हैं।

kasauti zindagi ki

वही बात करें श्वेता तिवारी की तो उन्होंने टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री और भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काम किया है। टीवी इंडस्ट्री में जहां वह कई सीरियस में नजर आ चुकी है तो अब जल्दी ही वह ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में भी दिखाई देगी।

Related Articles

Back to top button