शादी के 8 साल बाद अमृता राव ने शेयर की शादी की तस्वीरें, यूं बनी थी आरजे अनमोल की दुल्हन: VIDEO

प्यारी सी स्माइल और बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली मशहूर अभिनेत्री अमृता राव ने काफी लंबे समय तक इंडस्ट्री पर राज किया है। उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस बेकरार रहते थे, हालांकि आज भी उनका जलवा कम नहीं हुआ है।
भले ही अमृता राव इन दिनों फिल्मों में काम नहीं कर रही है। लेकिन असल जिंदगी में उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और लोग सोशल मीडिया के माध्यम से उनके साथ जुड़े हुए हैं। वही अमृता राव भी अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करती रहती है। अब हाल ही में अमृता राव की शादी की तस्वीरें सामने आई है जिन्हें देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं।
दरअसल, अमृता राव ने गुपचुप तरीके से शादी की थी, ऐसे में उनका वेडिंग एल्बम कोई नहीं देख पाया था। लेकिन अचानक इस तरह से उनकी शादी की तस्वीरें सामने आई तो फैंस के बीच उत्साह है। अमृता राव ने साल 2014 में आरजे अनमोल के साथ शादी रचाई थी। आइए जानते हैं आरजे अनमोल और अमृता राव की प्रेम कहानी के बारे में..
बता दें, अमृता राव बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री है जिसकी एक अदा पर कई लोग फिदा है। उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है, लेकिन अमृता राव आरजे अनमोल के प्यार में पागल थी। दरअसल, अमृता राव अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए रेडियो शो में पहुंची थी, जहां पर उनकी मुलाकात आरजे अनमोल से हुई। इन दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ा। इसी बीच साल 2014 में अमृता और आरजे अनमोल ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली। लेकिन इसका खुलासा उन्होंने साल 2016 में किया। इसके बाद साल 2020 में इनके घर एक बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम ‘वीर’ रखा गया।
हाल ही में अमृता राव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों और वीडियो को साझा करते हुए अमृता ने कैप्शन में लिखा कि, ”एपिसोड – “विवाह” आउट हो गया है।” यूट्यूब शो ‘कपल ऑफ थिंग्स’ में अमृता ने अपनी शादी के बारे में बताया।
बता दें, अमृता राव और आरजे अनमोल अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही चर्चा करते हैं। इससे पहले भी इन दोनों ने काफी सीक्रेट तरीके से एक दूसरे को डेट किया था, लेकिन लॉकडाउन के बाद इन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करना शुरु कर दी।
जब अमृता राव से पूछा गया कि, अनमोल और आप आपनी लाइफ को बेहद प्राइवेट रखते हैं, लेकिन किस बात ने आपको सोशल मीडिया पर अपने जीवन के बारे में खुलकर बात करने के लिए प्रेरित किया और ये कितना कठिन था? तो इसके जवाब में अमृता ने कहा कि, “साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान अनमोल और मैंने अपनी पहली इंस्टा लाइव चैट एक साथ करने का फैसला किया था, क्योंकि दुनिया बदल गई थी और हवा में इतनी कड़वाहट थी कि, हमने सोचा कि, चलो कुछ नियम बदलते हैं और कुछ प्यार फैलाते हैं। उस चैट की प्रतिक्रिया का ट्रिगर पॉइंट थी हमारी प्रेम कहानी। यहां से हमने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करनी शुरू की थी।”
इसके आगे अमृता से यह भी पूछा गया कि उन्होंने सीक्रेट तरीके से शादी क्यों की? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि, ”हां, हमने 2014 में एक गुपचुप तरीके से शादी की थी, जहां सिर्फ परिवार के ही सदस्य मौजूद थे। उस समय सोशल मीडिया के बिना दुनिया अलग थी।
मेरी शादी की खबर मेरे करियर की संभावनाओं को बाधित कर सकती थी, जिसे सौभाग्य से अनमोल समझ गए थे। हालांकि, सही समय पर शादी करना भी महत्वपूर्ण था और इसलिए अनमोल को सीक्रेट वेडिंग करने का विचार आया था, जिसे सुनकर मैं उत्साह के साथ उछल पड़ी थी।”