दुल्हन बनीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी, गुपचुप लिए सात फेरे?

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कियारा आडवाणी आए दिन किसी न किसी कारण सुर्खियों में छाई रहती है। वह कभी अपनी फिल्मों से सुर्खियां बटोरती है तो कभी सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर चर्चा में आ जाती है। इसके अलावा कियारा आडवाणी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में रहती है। इन दिनों कियारा जाने माने अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही है और दोनों की अक्सर खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलती है। इसी बीच कियारा आडवाणी की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है जिसमें वह दुल्हन के रूप में सजी नजर आ रही है।
जैसे कियारा आडवाणी की ये तस्वीर देखने को मिली तो फैंस के बीच हलचल पैदा हो गई और हर कोई यह जानने लगा कि आखिर कियारा आडवाणी दुल्हन के रूप में क्यों सजी हुई है? इसके अलावा फैंस उनसे सवाल करने लगे कि क्या कियारा शादी रचाने जा रही है? या फिर उन्होंने शादी कर ली है? इस तरह के कई सवाल किए जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं क्या है कियारा आडवाणी की वायरल हो रही इन तस्वीरों की सच्चाई?
सबसे पहले तो हम आपको यह बताना चाहेंगे कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म ‘शेरशाह’ के बाद से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पिछले दिनों उनकी शादी की खबरें भी सामने आई थी, हालांकि बाद में यह खबर अफवाह मात्र निकली। वही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने भी अभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है। हालांकि गुपचुप तरीके से यह लोग एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
अब सामने आई तस्वीरों में कियारा आडवाणी पिंक कलर के लहंगे में बेहद ही खूबसूरत लग रही है। इस दौरान कियारा ने हैवी ज्वेलरी पहनी हुई है जो उनके लुक को कंप्लीट कर रही है। इसके अलावा दुल्हन बनी कियारा ने अपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी भी लगाई है उनके हाथों में मेहंदी फेमस आर्टिस्ट वीणा ने रची है जो बेहद खूबसूरत लग रही है।
हालांकि कियारा आडवाणी की यह तस्वीरें शादी की नहीं बल्कि उनके एक विज्ञापन की है। कियारा आडवाणी की ये तस्वीरें शेयर की गई तो फैंस एक्साइटेड हो गए और कई लोग उनसे सवाल भी कर रहे हैं कि, क्या कियारा शादी करने जा रही है। इसके अलावा उनकी तारीफ करते हुए फैंस ने अमेजिंग, स्टनिंग, ब्यूटीफुल जैसे कमेंट किए और उनकी तस्वीरों पर ढेरों लाइक्स मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी की यह तस्वीरें खूब वायरल हो रही है और बॉलीवुड सेलेब्स भी इन्हें पसंद कर रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि कियारा आडवाणी का यह लुक अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का ब्राइडल लुक से मैच है। गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी में ठीक इसी प्रकार का लहंगा पहना हुआ था जो काफी चर्चा में रहा था। ऐसे में कियारा ने फैंस को अपनी इन लेटेस्ट तस्वीरों से अनुष्का शर्मा की शादी की भी याद दिला दी है। अनुष्का शर्मा के ब्राइडल लुक को कॉपी करती कियारा आडवाणी भी बहुत खूबसूरत लग रही है।
बता दें, कियारा आडवाणी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ साझा करती रहती है। सोशल मीडिया पर कियारा की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है और लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं।
बात करें कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट के बारे में तो वह जल्दी ही फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’, ‘जुग जुग जियो’, ‘सत्यनारायण की कथा’, ‘भूल भुलैया-2’, ‘आरसी-15’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली है।