जब सुष्मिता सेन को देख बेकाबू हो गए थे मिथुन चक्रवर्ती, फिल्म के सेट पर कर बैठे थे ऐसी हरकतें

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सुष्मिता सेन अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती है। वह सुनहरे पर्दे पर अपने किरदार के साथ बखूबी न्याय करती है और फैंस के बीच इन किरदारों से अपनी एक अलग पहचान बनाती है। सुष्मिता सेन ने अपने करियर में कई मशहूर अभिनेताओं के साथ काम किया और उनकी जोड़ी हर किसी के साथ पसंद की गई।
लेकिन सुष्मिता सेन का नाम उस दौरान काफी सुर्खियों में रहा जब उन्होंने हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पर गलत ढंग से छूने के आरोप लगाए थे। इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती को भी कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। आइए जानते हैं क्यों सुष्मिता सेन ने मिथुन चक्रवर्ती पर इस तरह के आरोप लगाए थे?
दरअसल, फिल्मी दुनिया में काम करने के दौरान ऐसे कई मामले हो जाते हैं, जब को स्टार अभिनेत्रियों के साथ शूटिंग करने पर बेकाबू हो जाते हैं। गौरतलब है कि अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना के बीच भी इस तरह का विवाद हुआ था।
ऐसे मामले में सुष्मिता सेन और मिथुन चक्रवर्ती का भी नाम शामिल है। हुआ यूं की फिल्म ‘चिंगारी’ में मिथुन चक्रवर्ती और सुष्मिता सेन ने एक साथ काम किया था। इस फिल्म में सुष्मिता सेन ने काफी बोल्ड सीन दिए थे।
कहा जाता है कि सुष्मिता सेन इन बोल्ड सींस को लेकर काफी घबराई हुई थी। उन्हें ये सिन दादा मिथुन चक्रवर्ती के साथ देना था, लेकिन कहा जाता है कि इन दोनों के बीच अनबन थी। ऐसे में यह दोनों एक दूसरे से बात भी नहीं करते थे, लेकिन किसी तरह सुष्मिता सेन को इसके लिए मना लिया गया। और फिर इस बोल्ड सीन को कंप्लीट किया गया।
लेकिन सुष्मिता सेन शूटिंग के बीच में ही गुस्से में वैनिटी वैन में चली गई। ऐसे में वहां मौजूद हर कोई देख कर हैरान हो गया और हर किसी के मन में सवाल उठ रहे थे कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके चलते बीच शूटिंग में ही सुष्मिता को अपनी वैनिटी वैन में जाना पड़ा? जब फिल्म की डायरेक्टर कल्पना आजमी ने इसका कारण पूछा तो सुष्मिता ने बताया कि शूटिंग के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने उन्हें गलत तरीके से छुआ और खुलासा किया कि उन्होंने ऐसा जानबूझकर किया था।
उस दौरान सुष्मिता सेन और मिथुन चक्रवर्ती का नाम काफी सुर्खियों में रहा था। वही मिथुन चक्रवर्ती इस बात को लेकर काफी दुखी हो गए थे और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला था कर लिया था। इसके बाद एक इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता सेन ने अपने बयान में कहा था कि, “मुझे समझने में गलती हो गई थी। मैं मिथुन जी की बहुत इज्जत करती हूं।” हालांकि तब तक मिथुन दादा के बारे में कई तरह की बातें लिखी जा चुकी थी।
बात करे सुष्मिता के वर्कफ़्रंट के बारे में तो हाल ही में उनकी दमदार वेब सीरीज आर्य-2 लोगों को खूब पसंद आई। इस वेब सीरीज में सुष्मिता सेन एक सशक्त महिला के तौर पर दिखाई दी। बता दें, सुष्मिता सेन ने साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘दस्तक’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘मैं हूं ना’, ‘बीवी नंबर वन’, ‘सिर्फ तुम’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘दूल्हा मिल गया’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘नो प्रॉब्लम’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ और ‘आर्या’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।