मनोरंजन

जुड़वा बच्चों की सच्चाई पर बोली भारती सिंह, कहा- ढाई महीने तक पता नहीं चला और फिर..

अपनी बेहतरीन कॉमेडी से लाखों लोगों को हंसाने वाली भारती सिंह टीवी के पॉपुलर शो “देश के हुनरबाज” को होस्ट कर रही है। इस शो में वह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ नजर आ रही है। गौरतलब है कि भारती सिंह इन दिनों प्रेग्नेंट है और वह प्रेगनेंसी के आखिरी दिनों में भी काम कर रही है।

उम्मीद लगाई जा रही है कि अप्रैल माह में भारती और हर्ष लिंबाचिया माता-पिता बन जाएंगे। लेकिन इससे पहले ही भारती सिंह को लेकर खबरें रही है कि, वह दो बच्चों की मां बनेगी। अब इस पर भारती सिंह ने प्रतिक्रिया जाहिर की है और उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी पर भी खुलकर बातचीत की है।

bharti singh

बता दें, भारती और हर्ष ने साल 2017 में गोवा में धूमधाम से शादी रचाई थी। शादी के चार साल बाद दिसंबर 2021 में कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। अब हाल ही में भारती सिंह ने अपनी प्रेग्नेंसी पर बात करते हुए कहा कि, “मैं खा रही हूं, शूटिंग कर रही हूं, ‘डांस दीवाने’ पर डांस कर रही हूं।

फिर मैंने सोचा कि, चलो इसे एक बार चेक करते हैं। जब मैंने किया, तो मैंने टेस्ट नीचे रखा और बाहर आई। जब मैं वापस गई और दो लाइनें देखीं, तो मैंने हर्ष को इसके बारे में बताया। तो यह हमारे लिए आश्चर्य की बात थी। हमने ऐसी योजना नहीं बनाई थी कि, यह बच्चा पैदा करने का सही समय है।”

वहीं जुड़वा बच्चों की प्रतिक्रिया पर भारती सिंह ने कहा कि, ”आपको लगता है ये जुड़वा बच्चों वाला पेट है।” भारती ने बताया कि, ”एक ही है, पता नहीं बाबा है कि बॉबी। हर्ष को बच्चे बहुत अच्छे लगते हैं। हम लोग बहुत एक्साइटेड हैं। पता नहीं क्यों मुझे अभी तक बेबी से प्यार नहीं हुआ है? मैं हर्ष से पूछती रहती हूं कि, प्यार कब होगा। सभी कहते हैं कि, हाथ में आएगा तब होगा। अब हाथ में पता नहीं कब आएगा।”

bharti singh

बता दें, जब भारती से पूछा गया था कि वह प्रेग्नेंट होने के बावजूद भी क्यों काम कर रही है? इसके जवाब में भारती ने कहा था कि, “वह एक प्रेग्नेंट वर्किंग वुमन को लेकर लोगों की सोच में बदलाव लाना चाहती हैं। मैं तुम्हारी और इंडिया की जितनी मम्मियां हैं, सबकी सोच बदलूंगी। मैं बनूंगी इंडिया की पहली प्रेग्नेंट एंकर।”

फिलहाल तो भारती सिंह रियलिटी शो ‘हुनरबाज’ की शान बढ़ा रही है और वह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ जमकर होस्टिंग कर रही है। इस शो में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, मिथुन चक्रवर्ती और करण जौहर जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button