बॉलीवुड

‘श्रीनगर पहुंचते ही तुम्हे मार दिया जाएगा’, कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर ने शेयर किया धमकी भरा खत

बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। सोशल मीडिया पर भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ को जमकर प्रमोट किया जा रहा है। वहीं आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं।

इतना ही नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं और हर कोई इस फिल्म को देखने की गुजारिश कर रहे हैं। बता दें, फिल्म में मशहूर अभिनेता अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर, दर्शन कुमार, भाषा सांगली और प्रकाश बेलवाड़ी जैसे कई कलाकार मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं और इनकी एक्टिंग को भी खूब पसंद किया जा रहा है।

the kashmir files

गौरतलब है कि, ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने साल 1990 के समय कश्मीरी पंडितों के उस दर्द को उजागर किया जिससे कई लोग अनजान थे। रिलीज के बाद से ही फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। अब इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उस समय धमकियां दी जाती थी।

the kashmir files

इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर एक पत्र साझा किया है। यह पत्र साल 1990 के नरसंहार के दौरान एक कश्मीर पंडित को भेजा गया पत्र था जिसमें लिखा था कि, “आप आईबी हैं। आपकी पत्नी आई.बी। हम आप सभी को मार डालेंगे। आपके 3 बेटे, 2 बहू और उनके बच्चे। श्रीनगर आओ और तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। सावधान रहो, तुम दुश्मन हो।”

the kashmir files

इस पत्र को शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कैप्शन में लिखा कि, “धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, भारत के सबसे बड़े मूल्य – सत्य के बारे में सभी को याद दिलाने के लिए। यही कश्मीर की सच्चाई है। अगर कोई इस पर विवाद करता है, तो मैं इस तरह के हजारों मूल दस्तावेज पेश कर सकता हूं।”

बता दें, विवेक अग्निहोत्री को भी फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्हें कई लोगों ने धमकी भरे फोन किए। इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री की पत्नी और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने भी बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें और उनके पति को मेंटल स्ट्रेस का भी सामना करना पड़ा। पल्लवी जोशी ने खुद इस फिल्म में एक अहम भूमिका निभाई है।

वह फिल्म में जेएनयू की प्रोफेसर राधिका मेनन की भूमिका निभाते नजर आ रही है जो अपने छात्रों को आजाद कश्मीर के लिए लड़ने के लिए प्रेरित करती है।

the kashmir files

हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान जब पल्लवी जोशी से पूछा गया कि, उन्होंने इस किरदार को क्यों चुना? तो उन्होंने कहा कि, “जब मैं कश्मीरी पंडितों से उनके आघात के बारे में बात कर रही थी, तो मैं उस खलनायक को समझ सकती थी, जिसे वे घूर रहे थे। फिर मैंने इस किरदार को करने और इतनी जोरदार तरीके से भूमिका निभाने का मन बना लिया कि हर भारतीय को इस किरदार से नफरत हो जाए।”

Related Articles

Back to top button