‘मुझे छोड़, उसके कई औरतों के साथ संबंध थे’ लॉकअप में सारा खान ने बताई दूर होने की वजह

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत का शो ‘लॉकअप’ फैंस को खूब पसंद आ रहा है। वही शो के कंटेस्टेंट भी हर रोज अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे कर रहे हैं जिसके चलते ये शो लगातार लाइमलाइट में बना हुआ है। पिछले दिनों ही कच्चा बादाम से मशहूर हुई अंजलि अरोड़ा ने अपना सीक्रेट साझा किया था जिसे सुनकर उनके परिवार वाले भी दंग रह गए थे।
इसके बाद इसी कड़ी में तहसीन पूनावाला ने भी अपने सीक्रेट ओपन किए थे। अब इसी बीच टीवी दुनिया की मशहूर अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने एक्स हसबैंड अली मर्चेंट और अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं।
बता दें, सारा खान टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हैं जिन्होंने कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया, लेकिन वह सबसे ज्यादा तब सुर्खियों में रही तब उन्होंने बिग बॉस के सीजन 4 में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट रहे अली मर्चेंट के साथ लाइव शो में शादी रचाई थी लेकिन बाहर आने के बाद उनका तलाक हो गया। दोनों कलाकारों की शादी महज 4 महीने ही चल पाई थी। ऐसे में हाल ही में लॉकअप में सारा अली खान के एक्स हसबैंड अली मर्चेंट की एंट्री हुई है।
जब शो के कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा ने सारा खान से अली मर्चेंट के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि, “वो मेरी जिंदगी में आने वाला पहला लड़का था। मुझे उससे प्यार हो गया और इसके बाद हम एक-दूजे को डेट करने लगे। एक टाइम के बाद हमारे बीच मनमुटाव हो गया। मुझे अली मर्चेंट ने एक नहीं, कई बार धोखा दिया। मैं हर बार उसे माफ कर देती थी, भूल जाती थी और वापस रिश्ते में लौट आती थी। लेकिन एक वक्त के बाद मैंने फैसला कर लिया कि मैं अब इस रिश्मे को खत्म करके आगे बढ़ूंगी।”
आगे सारा खान ने कहा कि, मैं तब 17 साल की थी, जब मुझे उससे प्यार हुआ। उस एज का पहला प्यार किसी के लिए भी भूल पाना बेहद मुश्किल होता है। जब मैं बिग बॉस गई। उसने मेरी जानकारी के बिना शो में एंट्री की। उसने मुझे मैनिपुलेट करना शुरू कर दिया कि मैं अच्छा नहीं खेल रही हूं। अश्मित के साथ मेरी बॉन्डिंग को गलत तरीके से देखा जा रहा है।”
View this post on Instagram
सारा ने बताया कि, “अली मर्चेंट ने मुझे यकीन दिला दिया कि मैं बाहर बेवकूफ दिख रही हूं। इसके बाद उसने मुझसे कहा कि अगर हम बिग बॉस के घर में ही शादी कर लें तो सब कुछ अच्छा हो जाएगा। मैंने भी सोचा कि अगर इससे सब कुछ ठीक हो सकता है तो कर लेते हैं। शादी के बाद हम घर से बाहर आए तो वो मुझे धोखा देने लगा। एक नहीं, कई महिलाएं से उसके रिलेशन थे।”
बता दें, सारा खान को साल 2007 में आया सीरियल ‘विदाई’ के लिए जाना जाता है। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के सीरियल्स में भी काम किया है। इसके अलावा सारा अली खान ने ‘भाग्यलक्ष्मी’, ‘राम मिलाई जोड़ी’, ‘ससुराल सिमर का’, ‘कवच काली शक्तियों का’, ‘जाना ना दिल से दूर’, ‘सुहाने सपने लड़कपन के’ जैसे कई सीरियल्स में अहम किरदार निभाए हैं।