ये हैं दुनिया की सबसे लंबी कार, हैलिपेड से लेकर स्विमिंग पूल तक लग्जरी सुविधाओं से हैं भरपूर

दुनिया भर में ऐसी कई चीजें होती है जिन्हें देखने के बाद इंसान अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाता है। हालांकि यह चीजें दुनिया भर में चर्चा में भी रहती है क्योंकि यह बाकी चीजों से थोड़ी अलग होती है। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे दुनिया की सबसे लंबी कार के बारे में जिसमें हेलीपैड, स्विमिंग पूल जैसी कई लग्जरी सुविधाएं हैं।
हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपनी वेबसाइट पर इस कार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। आइए जानते हैं दुनिया की सबसे लंबी कार की खासियत के बारे में…
रिपोर्ट की मानें तो साल 1986 में इस कार को कैलिफोर्निया के बरबैंक में रहने वाले जे ओरबर्ग ने बनाया था। कहा जाता है कि, जे ओरबर्ग कारों के बहुत बड़े शौकीन थे, ऐसे में उन्होंने कई कारों को डिजाइन किया था।
उन्हीं में से उनके द्वारा डिजाइन की गई दुनिया की सबसे लंबी कार है। इस कार को तैयार करने के बाद उन्होंने इसे ‘द अमेरिकन ड्रीम’ नाम दिया था। कहा जाता है कि इस कार को जे ओरबर्ग ने अपने लिए तैयार किया था लेकिन बाद में वह इसे किराए पर देने लगे थे।
Equipped with a swimming pool, golf putting green and a helipad.
— Guinness World Records (@GWR) March 10, 2022
रिपोर्ट की माने तो इस कार को बनाने के लिए साल 1980 के दशक में काम शुरू किया गया था जिसके बाद ये साल 1996 में बनकर तैयार हुई। इस कार में 26 पहिए लगे हुए हैं, ऐसे में इस कार को दोनों ही तरफ से चलाया जा सकता है।
कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसको बीच में से भी मोड़ा जा सकता है। बता दे दुनिया की सबसे लंबी इस कार में एक इंजन आगे की ओर लगा हुआ है जबकि दूसरा इंजन पीछे की ओर लगाया गया है।
बता दें, 100 फीट लंबी इस कार में स्विमिंग पूल, हेलीपोर्ट, किंग साइज बेड, कई टीवी, फ्रिज, गोल्फ कोर्स और बाथटब जैसी कई सुविधाएं है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इस कार का नाम दर्ज है। बता दे इस कार में एक साथ 70-74 लोग बैठ सकते हैं।
कार के मालिक जे ओरबर्ग कई टीवी शो और फिल्मों के लिए इस कार को किराए पर देते थे जिसका किराया 1 घंटे के हिसाब से 14 हजार रुपए लिया जाता था।
लेकिन फिर धीरे-धीरे इस कार को किराए पर लेना बंद हो गया, क्योंकि यह कार इतनी लंबी है कि इससे पार्किंग के लिए काफी जगह की जरूरत होती थी जिससे फिल्ममेकर्स को दिक्कतों का सामना करना होता है। इसके बाद धीरे-धीरे कार की मेंटेनेंस पर भी ध्यान देना बंद कर दिया। हालांकि दोबारा इस कार को शुरू करने का फैसला किया गया है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, इसे वापस ठीक करने में 250,000 की लागत आई और अब ये कार सड़क पर नहीं उतरेगी, बल्कि यह डेज़रलैंड पार्क कार संग्रहालय के अद्वितीय और क्लासिक कारों के संग्रह में रखी जाएगी।