अंबानी परिवार की होली में पकड़ाई थी विक्की-कैटरीना की सबसे बड़ी चोरी, इस Video से मचा था बवाल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में होली बेहद ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट की जाती है। जहां राज कपूर की होली पार्टी मशहूर हुआ करती थी तो अब अंबानी परिवार में होली का एक अलग ही जलवा देखने को मिलता है। अंबानी परिवार की होली में बॉलीवुड दुनिया से जुड़े कई सेलेब्स से भी पहुंचे हैं। साल 2021 में अंबानी परिवार में हुई होली काफी सुर्खियों में रही थी।
वही अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ कैटरीना की कुछ तस्वीरें भी खूब चर्चा में रही थी। इसके अलावा अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल से जुड़ा राज भी इसी होली पार्टी से सबके सामने आया था।
निक ने की थी ये गलती
दरअसल, बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ कही जाने वाली प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास के साथ अंबानी परिवार की होली में शामिल हुई थी। इस दौरान निक और प्रियंका के साथ अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी मौजूद थी और यह तीनों जमकर होली खेलते नजर आए थे। होली खेलने के बाद निक जोनास ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था।
दरअसल इस होली वीडियो में कैटरीना कैफ अभिनेता विक्की कौशल के साथ जमकर होली खेलती नजर आई थी, हालांकि विक्की कौशल और कैटरीना ने अपनी होली की तस्वीरे उस दौरान सोशल मीडिया पर शेयर कर नहीं की थी। लेकिन निक जोनास की गलती की वजह से फैंस के बीच इनका होली वीडियो वायरल हो चुका था।
View this post on Instagram
बस यही वो समय था जब फैंस ने उनकी गलती को पकड़ लिया और सोशल मीडिया पर विक्की-कैटरीना को लेकर एक दूसरे को डेट करने की खबरें उड़ी। फिर फैंस इन की छोटी से छोटी हरकत पर नजर रखने लगे। कई बार विक्की कौशल को कैटरीना कैफ के अपार्टमेंट के नीचे भी देखा गया जिसके बाद फैंस के बीच में खबर पक्की हो गई कि यह दोनों एक दूसरे के प्यार में है।
हालांकि फिर भी अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की। लेकिन फिर उनकी कई तरह की तस्वीरें वायरल हुई जिससे अंदाजा लगाया गया कि यह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई बार यह दोनों एक साथ स्पॉट किए गए थे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर सीक्रेट तस्वीरों को शेयर करना और तुरंत उनका हटा देना भी खुलासा कर चुका था कि यह दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं।
शादी कर फैंस को चौंकाया
इसके बाद कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में अपने कुछ करीबी दोस्त और परिवार की मौजूदगी में धूमधाम से सात फेरे लिए।
शादी से पहले इस जोड़ी ने कभी भी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की थी और शादी को भी पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया था जिसमें बॉलीवुड से जुड़े चंद मेहमान ही पहुंचे थे। इसके बाद दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शादी से जुड़ी तस्वीरें शेयर की थी जो खूब वायरल हुई थी।
दोनों की आने वाली फ़िल्में
यदि बात करें विक्की कौशल की आने वाली फिल्मों के बारे में तो ‘लुका-छुपी-2’ के अलावा उनके पास ‘सैम’ फिल्म भी शामिल है। इस फिल्म में विक्की फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाने वाले हैं।
इसके अलावा विक्की के पास ‘गोविंदा मेरा नाम’ और ‘तख्त’ जैसी फिल्में भी शामिल है। वहीं बात करें उनकी पत्नी कैटरीना कैफ के बारे में तो वह बहुत जल्दी ही सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर-3’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई है।