बॉलीवुड

‘द कश्मीर फाइल्स’ के लेखक का छलका दर्द, बोले- औरतों से रेप हुआ, बच्चों की आंख पर गोली मारी गई

'द कश्मीर फाइल्स' के लेखक ने बताया घाटी का काला सच, कहा- वो स्वर्ग नहीं नर्क से भी बदतर है

कोरोना महामारी के बाद अब थिएटर्स पूरी तरह खुल चुके हैं। इन दिनों फिल्म द कश्मीर फाइल्स धमाल मचा रही है। यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। कई लोग खुद को इस फिल्म की कहानी से कनेक्ट कर पा रहे है। साथ ही जनता से अपील कर रहे हैं कि द कश्मीर फाइल्स एक बार जरूर देखें।

the kashmir files

फिल्म के राइटर की हो रही चर्चा

यह कहना गलत नहीं होगा अब यह महज एक फिल्म ना रहकर आम लोगों की भावना बन चुकी है। इसी बीच फिल्म के राइटर ‘सौरभ पांडे’ ने एक इंटरव्यू में अपना अनुभव साझा किया है। दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर और स्टारकास्ट के साथ ही इस फिल्म के राइटर सौरभ पांडे की भी खूब चर्चा हो रही हैं। हाल ही में सौरभ ने अपने जीवन का एक किस्सा शेयर किया है।

स्वर्ग नहीं नर्क से भी गंदा है कश्मीर

सौरभ ने बताया कि, बचपन में पढ़ा था कि कश्मीर धरती का स्वर्ग है। फिर इस फिल्म की कहानी लिखते समय उन्हें पता लगा कि पूरा परसेप्शन ही गलत था। यह जो स्वर्ग है, वह तो नर्क से भी गंदा है। वहां पर नरसंहार हो रहा है, लोग मारे जा रहे हैं।

वहां का एक समाज जो सबसे शिक्षित वर्ग था, जो सबसे शांति से रहने वाला समाज था, उस समाज को वहां से प्रताड़ित करके भगा दिया गया और हम चुप थे। जब लोगों का इंटरव्यू करते थे, तब उनका और बच्चों का दर्द सुनना बड़ा मुश्किल होता था।

फिल्म के मशहूर डायलॉग के पीछे की कहानी बताई

बता दें ‘द कश्मीर फाइल्स’ का एक डायलॉग ‘टूटे हुए लोग बोलते नहीं, उन्हें सुनना पड़ता है’ हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है। सौरभ ने इस लोकप्रिय डायलॉग के पीछे की कहानी भी बताई। उन्होंने कहा कि, कश्मीर के कैंप में रहने वालों के बदन पर छाले पड़ गए थे। जो घरों में रहते थे, उनके बच्चे सड़कों पर सोने को मजबूर थे। यह सब लिखते समय ऐसा लग रहा था कि उनके साथ एक जिंदगी जी रहा हूं। इस दर्दनाक मंजर को पर्दे पर उतरना आसान नहीं था।

बच्चे की आंख पर बंदूक रखकर मार दिया

उन्होंने कहा कि, मैं जब पढ़ता और लोगों से सुनता था कि डेढ़-दो साल के बच्चे की आंख पर बंदूक रखकर मार दिया, औरतों का खुली सड़क पर रेप किया, नदी में फेंक दिया, घर छोड़कर भागने के लिए मजबूर किया, चारों तरफ नारे लगाए गए। वहां के लोगों में दहशत भर दी गई और उस दहशत, डर के बीच जम्मू कैंप तक किस हालत में पहुंचे होंगे, अंदाजा लगा सकते हैं, लेकिन वहां पर किसी ने उनके लिए कुछ नहीं किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

ऐसा कभी दोबारा ना हो

इन चीजों को कहने में घिन आती है। लोगों से यह सब सुनकर ऐसा लग रहा था कि मेरी आंखों के सामने वह सब कुछ हो रहा है और असहाय होकर सुन रहा हूं। अब चीजें बन गईं, तब मुझे अजीब-सी फीलिंग आती है। लगता है कि छोटा-सा कॉन्ट्रिब्यूट किया। शायद उस चीज को एक्नॉलेज मिले, उस चीज को लोग समझें और दोबारा ऐसा कुछ न हो। भगवान से यही प्रार्थना है कि ऐसा कभी दोबारा न हो।

6 दिन में कमाए इतने करोड़

बता दें कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को रिलीज़ हुई है। रिलीज़ के बाद से ही हर दिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 12 करोड़ के खर्चे में बनी फिल्म ने महज 6 दिन में 79.25 करोड़ की कमाई कर ली है। यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनकर सामने आ रही है।

Related Articles

Back to top button