बॉलीवुड

प्यार नहीं बल्कि इसलिए की थी अरबाज खान से शादी, सालों बाद मलाइका ने कबूला सच 

अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एक बार फिर अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ रही हैं। मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैैं। जिसके बाद एक बार फिर मलाइका अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ रही हैं।

आपको बता दें कि साल 2017 में जब मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने अपनी शादी को खत्म करने की बात फेंस के सामने रखी थी तो फेंस का दिल टूंट गया था। फेंस अपनी फेवरेट जोड़ी को अलग होते हुए नहीं देखना चाहते थें। दोनों के तलाक से लोग इस लिए भी हैरान थे क्योंकि तलाक की खबरों से पहले दोनों का बोंड काफी खूबसूरत और दोनों के बीच काफी प्यार नजर आता था।

चैट शो में किया शादी की असली वजह का खुलासा

जिसे देखकर कोई भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता था कि से दोनों एक दिन अलग भी हो सकते हैं। अरबाज और मलाइका की लव स्टोरी के चर्चे तो सभी ने सुन रखे हैं। ऐसे में आज मलाइका ने अरबाज से शादी करने की असल वजह का खुलासा किया हैं। दरअसल मलाइका ने अरबाज के साथ शादी की वजह का खुलासा, फिल्म निर्माता साजिद खान के चैट शो में किया।

इस शो में मलाइका के साथ एक्टर अनिल कपूर, अर्जुन रामपाल, और अरबाज खान भी दिखाई दिए थे। शो में मलाइका ने अपनी शादी की वजह को साफ तौर पर बताया था। इससे पहले जब शो में अनिल कपूर ने मलाइका से सवाल किया कि सलमान खान और अरबाज खान में से ज्यादा गुड-लुकिंग कौन है।

इसलिए की थी अरबाज से शादी

तो इस सवाल का जवाब देते हुए मलाइका अरोड़ा ने कहा कि कोई शक नहीं है मेरे पति अरबाज खान गुड लुकिंग है। इसके साथ ही मलाइका ने अपनी शादी की वजह का भी खुलासा करते हुए कहा था कि अरबाज का गुड लुकिंग होना ही वजह है कि मैंने उनसे शादी की थी। इस पर अरबाज ने भी कहा था कि इनके लिए शादी करने का पैमाना है कि वह दिखने में अच्छा होना चाहिए।

अब दोनों अपनी लाइफ में बढ़ गए हैं आगे

इसके साथ ही मलाइका ने अरबाज की खुबियों और अपनी ईच्छाओं को बताते हुए कहा था कि उन्हें गंभीर स्वभाव के लोग बहुत पसंद हैं, अरबाज बहुत रोमांटिक हैं। ये अक्सर कहते हैं, बेबी- हम साथ बूढ़े हो रहे हैं।

मैं खुद को उनके साथ बूढ़े होते देखना भी पसद करती हूं। शायद यही हमारे प्यार का मेन रीजन भी है। हालांकि अब तलाक के सालों बाद दोनों ही अपनी अपनी लाइफ में आगे बड़ गए हैं। जहां एक तरफ मलाइका बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं तो वहीं दूसरी तरफ अरबाज भी अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर अक्सर लाइमलाइट में आते रहते हैं।

Related Articles

Back to top button