बॉलीवुड

क्या “द कश्मीर फाइल्स” मूवी सूर्यवंशी और पुष्पा को पछाड़ पाएगी? अब 4000 स्क्रीन्स पर होगी रिलीज

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है। रिलीज होते ही इस फिल्म की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। भले ही इस फिल्म का ज्यादा प्रमोशन नहीं हुआ, परंतु इसके बाद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दिए। दर्शकों का इस फिल्म पर बहुत शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।

“द कश्मीर फाइल्स” फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं. इस फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती के अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और हर कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है।

फिल्म को 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज करने का लिया गया फैसला

विवेक अग्निहोत्री ने “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म में 90 के दशक में हुए विवादों को पेश किया है। इस फिल्म को दर्शकों की भरपूर सराहना मिल रही है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म को देखने के बाद सभी गदगद हो गए हैं। इसी वजह से इस फिल्म को पहले सिर्फ 650+ स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया।

लेकिन अब 4000 स्क्रीन्स पर “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म को दिखाए जाने की तैयारी है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस संख्या को और भी ज्यादा बढ़ाई जा सकती है। ऐसी स्थिति में यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म बड़े बजट की फिल्मों को टक्कर दे पाएगी?

कोरोना महामारी की वजह से आए फिल्म इंडस्ट्री में बड़े बदलाव

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कोरोना वायरस की वजह से सभी लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कोरोना का प्रभाव फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ा। कोरोना की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में भी कई बड़े बदलाव आए। कोरोना काल में कई महीनों तक फिल्म इंडस्ट्री में सब कुछ ठप्प हो गया था परंतु समय के साथ-साथ जैसे-जैसे फिर से चीजें पटरी पर आने लगीं तो फिल्मों को थियेटर्स में रिलीज किया जाने लगा।

लेकिन दर्शकों को वापस थियेटर्स तक लाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं था। ऐसी स्थिति में करोड़ों रुपए खर्च करके फिल्मों का निर्माण किया गया और उन्हें रिलीज करके दाव खेला जा रहा है। आज हम आपको पिछले वर्ष से लेकर अब तक टॉप 11 फिल्मों की डिटेल्स देने वाले हैं, जो कोरोना काल के दौरान 1500 से लेकर 3500 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज की गई। इसके साथ ही इन फिल्मों का बजट कितना था और भारत में इन फिल्मों ने कितना व्यापार किया, चलिए जान लेते हैं इसके बारे में…

द कश्मीर फाइल्स

अगर हम सबसे पहले विवेक अग्निहोत्री की फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” की बात करें तो करीब 15 करोड़ रुपए के बजट में बनी ये फिल्म अब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज की जा रही है। अगर हम इस फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात करें तो यह फिल्म पहले दिन 4.25 करोड़ रुपए का व्यापार करने में सफल रही, जो उम्मीद से बहुत अधिक इस फिल्म ने कमाई की और वहीं अब तक की कुल कमाई के बारे में बात की जाए तो इस फिल्म ने 8 दिनों में 114.50 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई कर ली है।

सूर्यवंशी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म “सूर्यवंशी” इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। 2,50,00,00,000 बजट की ये फिल्म 3600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। अगर हम इस फिल्म के पहले दिन की कमाई के बारे में बात करें तो इस फिल्म ने पहले ही दिन 26,11,00,000 रुपए कमा लिए। भारत में अब तक कुल कमाई की बात की जाए तो इस फिल्म ने 2,35,84,00,000 कमा लिए।

पुष्पा- द राइज

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म “पुष्पा- द राइज” ने ताबड़तोड़ कमाई की। इस फिल्म का बजट 200-250 करोड़ है। इस फिल्म को 1450 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। अगर हम पहले दिन की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 3,35,00,000 रुपए कमाए। भारत में पुष्पा फिल्म ने 300 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की।

83

अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म “83” का बजट 2,60,00,00,000 रहा है। इस फिल्म को 3400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। अगर हम इस फिल्म के ओपनिंग डे के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 11,96,00,000 रुपए कमाए। भारत में इस फिल्म ने 1,23,64,00,000 रुपए की जबरदस्त कमाई की।

अंतिम

सुपरस्टार सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म “अंतिम” का बजट 48,00,00,000 था। इस फिल्म को 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। अगर हम इस फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात करें तो वह 4,78,00,000 रुपए रही। वहीं भारत में इस फिल्म ने 45,80,00,000 की अच्छी खासी कमाई की।

तड़प

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने फिल्म “तड़प” से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इस फिल्म का बजट 27,00,00,000 था। इस फिल्म को 1650 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। अगर हम पहले दिन की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 3,81,00,000 रुपए की अच्छी खासी कमाई की। वहीं भारत में इस फिल्म ने 30,20,00,000 कमाए।

बेल बॉटम

अक्षय कुमार की फिल्म “बेल बॉटम” का बजट 1,68,00,00,000 रुपए था। इस फिल्म को 1450 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। पहले ही दिन यह फिल्म 2,78,00,000 रुपए की कमाई करने में सफल रही। भारत में इस फिल्म ने कुल 39,08,00,000 रुपए कमाए।

रूही

जाह्नवी कपूर की फिल्म “रूही” साल 2021 के शुरुआती महीने में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का बजट 2,60,00,000 रुपए था। यह फिल्म 1700 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई। यह फिल्म पहले ही दिन 2,73,00,000 रुपए की कमाई करने में सफल रही। भारत में इस फिल्म ने कुल 27,45,00,00 रुपए कमाए।

गंगूबाई काठियावाड़ी

आलिया भट्ट की “गंगूबाई काठियावाड़ी” फिल्म का बजट 1,66,00,00,000 था। यह 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। पहले दिन इस फिल्म ने 9,72,00,000 की कमाई की। इसमें 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।

राधे श्याम

प्रभास की “राधे श्याम” फिल्म का निर्माण 300 करोड़ रुपए लगाकर किया गया परंतु बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई। इस फिल्म ने भारत में 200 करोड़ के आसपास कमाई की।

बच्चन पांडे

18 मार्च को रिलीज हुई फिल्म “बच्चन पांडे” को 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 13.25 करोड़ रुपए की कमाई की।

Related Articles

Back to top button