टीवी की ये 6 बड़ी स्टार्स झेल चुकी हैं घरेलू हिंसा, जानिए इनके नाम

भारत में हर 5 में से 2 महिलाएं घरेलू हिंसा अर्थात डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार हैं. हालाँकि अधिकतर महिलाएं इस मुद्दे पर चुप्पी साध लेती हैं. इसके पीछे का कारण कहीं ना कहीं उन्हें दिए गए संस्कार भी हैं. लेकिन, वो कहते है न कि ‘ज़ुल्म करने से बुरा ज़ुल्म सहने वाला होता है’. इसलिए जो महिलाएं घरेलू हिंसा के मामले में चुप रहती हैं, वह कहीं ना कहीं इसकी खुद दोषी होती हैं. डोमेस्टिक वायलेंस आम महिलाओं को ही नहीं बल्कि बड़ी बड़ी नमी गिरामी अभिनेत्रियों को भी अपनी चपेट में ले चुका है. आज हम आपको टीवी जगत की ऐसी 6 एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने शादी के बाद पति के घर में आक्रमक व्यवहार झेला है. लेकिन ख़ास बात यह है कि इन सभी ने इस हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाई और तलाक ले कर नई जिंदगी की शुरुआत की. आईये जानते हैं आखिर कौन हैं यह निडर अभिनेत्रियाँ जो आम महिलाओं के लिए मिसाल बन कर उभरी हैं…
श्वेता तिवारी
टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने अपने शादीशुदा जीवन में बहुत दर्द झेले हैं. इसके बारे में वह खुद इंटरव्यू के दौरान भी बेबाक बोल चुकी हैं. श्वेता तिवारी के पहले जीवनसाथी राजा चौधरी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. इसके बाद, श्वेता तलाक ले कर अभिनव कोहली के साथ रिश्ते में आ गईं. अभिनव कोहली भी श्वेता के साथ अपमानजनक व्यवहार रखता था इसलिए आख़िरकार एक दिन तंग आ कर श्वेता ने पुलिस में अभिनव के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवा दिया. साथ ही उन्होंने अपने बच्चों की कस्टडी लेकर अभिनव से हर रिश्ता तोड़ दिया.
दलजीत कौर
टेलीविजन पर ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ में वैम्प का किरदार निभाने वाली दलजीत कौर ने शालीन भनोट से शादी की थी. जब दलजीत कौर को लगा कि शालीन भनोट के साथ रहना मुश्किल है, तो उन्होंने शालीन के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया और अपने बेटे की कस्टडी लेकर वे शालीन भनोट से दूर हो गई.
डिंपी गांगुली
डिंपी गांगुली ने राहुल महाजन के साथ सात फेरे लिए थे. फिर भी शादी के लंबे समय के बाद तक, उनके रिश्ते में कोई प्यार और सम्मान नहीं था. जिसके बाद आख़िरकार डिंपी गांगुली ने राहुल महाजन के खिलाफ स्थानीय और शारीरिक विद्रूपता का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद वह दोनों एक दूसरे से हमेशा के लिए दूर हो गए.
दीपशिखा नागपाल
दीपशिखा नागपाल, जिन्होंने कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम किया है, उनका शादीशुदा जीवन उतना अच्छा नहीं रहा है. दीपशिखा ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने अपने पति के कारण कईं परेशानियों को झेला है. इतना ही नहीं बल्कि उनका पति उन्हें जान से मारने की भी धमकी दिया करता था. जिसकी बाद आख़िरकार एक दिन हिम्मत करके उन्होंने पति केशव अरोड़ा के ऊपर घरेलू हिंसा का मुकदमा दायर किया और उससे अलग हो गई.
चाहत खन्ना
चाहत खन्ना को ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कबूल है’ जैसे सीरियल से दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. वह ओन स्क्रीन जितनी खुश थी, उतना ही कष्टदायक उनका ऑफ-स्क्रीन जीवन था. मारपीट व शारीरक दुर्व्यवहार के बाद आखिरकार चाहत ने पति फरहान मिर्ज़ा से अलग होना ही ठीक समझा.
सौम्या सेठ
बॉलीवुड के जाने-माने स्टार गोविंदा की भांजी सौम्या सेठ ने बताया कि शादी के लंबे समय तक चलने के बाद, घर में उनके साथ अपमानजनक व्यवहार हुआ. सौम्या सेठ ने एक पोस्ट साझा किया, जिसमें यह लिखा गया था कि दुनिया प्यार पर विश्वास करे, सब कुछ स्नेह के साथ ठीक किया जा सकता है. लेकिन मैंने क्रूरता, अवमानना, बुरे रूप, शारीरिक दुर्भावना को देखा है.
ये भी पढ़े:यह है भारत की टॉप 3 महंगी शादियां, रस्मों में बहाया था पानी की तरह ‘पैसा’