इस खूबसूरत हसीना को रईस बौने से हुआ प्यार, लोगों को हजम नहीं हो रही इनकी प्रेम कहानी

कहते हैं कि इस दुनिया जो शब्द सबसे ज्यादा आसानी से समझा जाता है, वह प्यार है। जानवर से लेकर इंसान तक इस प्यार में पड़कर अपना सब कुछ लुटा देते है। वैसे अगर ये कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है, तो ये यूं ही नहीं कहा जाता। इस कहावत के कई उदाहरण सामने आ चुके हैं। हम आपको आज इसके एक और सटीक उदाहरण के बारे में बता रहे हैं।
इस जोड़ी को देखकर सोच में पड़ जाते हैं लोग
बौने लोगों को देखकर अक्सर उनका मजाक उड़ाया जाता है। लेकिन लोग ये भूल जाते हैं कि वो भी हमारी तरह इंसान होते हैं। उनके अंदर भी फीलिंग्स और इमोशंस होते हैं। आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बता रहे हैं वह भी बौना है। आम लोगों की तरह वो भी अपने इमोशंस को काबू में नहीं कर सका और खुद से काफी ऊंची हाइट वाली लड़की से प्यार कर बैठा। जो कोई भी इस जोड़े को देखता वो एक बार सोचने को मजबूर जरूर होता लेकिन क्या करें प्यार कुछ ऐसा ही होता है।
रूसी महिला के प्यार में दीवाना हुआ बौना शख्स
जानकारी के मुताबिक, ज़ाहिद अली खान नाम के एक बौने शख्स को रशियन ब्यूटी इज़ाबेल से बेइंतेहा प्यार हो गया। जाहिद ने जब इजाबेल से अपने प्यार का इजहार किया तो उन्होंने भी ख़ुशी-ख़ुशी यह रिश्ता स्वीकार कर लिया। दोनों एक-दूसरे के प्यार में इस कदर दीवाने हो गए कि कुछ ही समय बाद ज़ाहिद अली खान ने इजाबेल से शादी कर ली। हालांकि, दोनों की तस्वीर देखकर यह बात कोई मानने को राजी नहीं होता कि इजाबेल और जाहिद अली खान एक-दूसरे से प्यार करते हैं।
Isabel, Russian-girl married to Zahid Khan, said, “It was love at first sight. I loved him for his strong & attractive character. He may be small in height but he’s tender, understanding & above all, he loves me. I don’t care about his $740 million assets he inherited.” 👇👇 pic.twitter.com/IrsxPgHO0w
— Shonee Kapoor (@ShoneeKapoor) June 13, 2019
लोगों को हजम नहीं हो रही इनकी प्रेम कहानी
जानकारी के मुताबिक, इजाबेल की बातों का कोई भरोसा नहीं कर रहा है। दरअसल, इजाबेल रूस की इतनी खूबसूरत लड़की और जाहिद अली खान एक बौना व्यक्ति, ऐसी खूबसूरत महिला एक नाते कद के व्यक्ति के कैसे प्यार कर सकती है, यह बात किसी को हजम नहीं हो रही है।
क्या जाहिद की संपत्ति से प्यार करती इजाबेल?
ज्यादातर लोगों का कहना है कि इजाबेल को जाहिद अली खान से नहीं बल्कि उनकी संपत्ति से प्यार हुआ है। आपको बता दें, जाहिद अली खान 740 मिलियन डॉलर भारतीय मुद्रा में करीब 54 अरब की संपत्ति के मालिक हैं। इतना पैसा देखकर तो शायद कोई भी उनका दीवाना हो जाए। ऐसे ही इजाबेल भी जाहिद के प्यार में पड़ गई और उनसे शादी कर करोड़ों की मालकिन बन गईं।
इजाबेल ने दिया ये जवाब
हालांकि, जब इजाबेल से जाहिद अली खान की दौलत को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि, वो जाहिद की दौलत नहीं बल्कि उनसे दिल से प्यार करती हैं। रशियन महिला इज़ाबेल ने कहा, ‘उन्हें ज़ाहिद अली खान को देखते ही उनसे प्यार हो गया। उनके स्ट्रॉन्ग और आकर्षक चरित्र को देखते हुए उन्होंने जाहिद के साथ ज़िंदगी बिताने का फैसला लिया था।’
दोनों के बीच है अच्छी अंडरस्टैंडिंग
जब इजाबेल से यह पूछा गया कि उनकी और जाहिद की जोड़ी कहीं से कहीं तक नहीं जमती तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, इससे उन्ही कोई फर्क नहीं पड़ता। इज़ाबेल कहती हैं कि ज़ाहिद की छोटी हाइट उनकी और जाहिद की अंडरस्टैंडिंग के बीच नहीं आई। उन्हें सिर्फ इस बात से मतलब है कि वो उनसे बेहद प्यार करते हैं।