बॉलीवुड

VIDEO: ऐश्वर्या राय को लेकर करण जौहर पर भड़क उठे अक्षय कुमार, करारे जवाब दे कर की उनकी बोलती बंद

सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही करण जौहर को नेपो\टिज्म के घेरे में लाया जा रह अहि. ऐसे में आए दिन उनके पुराने विडियोज को इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा है और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. बता दें कि करण जौहर अपने टॉक शो ‘कॉफ़ी विद करण’ को लेकर काफी पॉपुलर हैं. वह यहाँ जितने भी स्टार्स को बतौर गेस्ट बुलाते हैं, उनकी बोलती अपने सवालों के जाल में उलझा कर बंद कर देते हैं. लेकिन हाल ही में उनका एक ऐसा विडियो सामने आया है, जहाँ करण को उनके सवाल उठाना उल्टा पड़ गया.

बता दें कि अक्षय कुमार और करण जौहर का यह पुराना विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियाँ बटोर रहा है. इसमें खिलाडी कुमार करण जौहर पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार ने जब बोलना शुरू किया तो करण जौहर की बोलती बंद हो गई. दरअसल, करण ने शो के दौरान अक्षय से कुछ ऐसा सवाल पूछ लिया था जिससे खिलाड़ी कुमार काफी गुस्से में आ गए थे.

करण उन्हें दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और कटरीना कैफ से जुदा एक सवाल पूछते हैं जिस पर अक्षय कुमार भड़क जाते है और कहते हैं कि, “आखिर इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय का नाम क्यों नहीं शामिल किया गया?”

विडियो में करण जौहर अक्षय कुमार से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं कि आखिर बॉलीवुड की बड़ी फिल्म इंडस्ट्री में कौन सी एक्ट्रेस को आप सबसे अधिक स्टनिंग मान सकते हैं? इस बात पर करण उन्हें दीपिका, कटरीना और करीना में से एक चुनने को कहते हैं. तभी अक्षय कुमार उनसे खफा हो जाते हैं और उन्हें जवाब देते हुए केते हैं कि लिस्ट में करण ने ऐश्वर्या राय का नाम क्यों नहीं डाला? इस बात को सुन कर करण औहर एक पल के लिए चुप हो जाते हैं और सोचने लगते हैं.

इसके बाद भी अक्षय कुमार का गुस्सा शांत नहीं होता और वह एक बार फिर से अपने उसी सवाल को करण जौहर के सामने रिपीट करते हैं. उनके सवाल को सुन कर करण जौहर की बोलती एकदम बंद सी हो जाती है और वह हंसी में टाल देते हैं. बता दें कि करण और अक्षय का ऐश्वर्या राय को लेकर यह विडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. विडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं रख रहे हैं.

ये भी पढ़े:“परदेसी परदेसी” में आमिर खान के साथ डांस करके ये अभिनेत्री हुई थी मशहूर, अब दिखती है ऐसी

Related Articles

Back to top button