बॉलीवुड

20 मिनट के रोल के लिए आलिया ने लिए करोड़ों रुपये, बॉक्स ऑफिस पर RRR कमा सकती हैं 1000 करोड़

कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के हटते ही अब सिनेमाघरों में एक एक कर कई बड़ी फिल्में देखी जा रही हैं। गंगुबाई काठियावाडी, राधे श्याम, द कश्मीर फाइल्स, बच्चन पांडे के बाद अब राजमौली की फिल्म आरआरआर भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। ऐसे में सिनेमाघरों में इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं।

लोग इस फिल्म को लिए कई दिनों से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में फिल्म के सिनेमाघरों में आने के बाद दर्शक भी फिल्म के प्रति काफी अच्छा रिस्पोंस दे रहे हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार्स के साथ ही साउथ कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा मुख्य भूमिका में है।

1000 करोड़ का कर सकती हैं बिजनेस

इसके अलावा फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी हैं। बताया जा रहा हैं कि फिल्म ने रिलीज के दिन ही बॉक्स ऑॅफिस पर मोटा मुनाफा कमा लिया हैं। अनुमान लगाया जा रहा हैं कि इस फिल्म का ऑल ऑवर बिजनेस लगभग 1000 करोड़ रूपए के आस-पास हो सकता हैं।

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज से पहले ही फिल्म के सभी राइट्स और डिस्ट्रीब्यूशन की रकम मिलाकर 800 करोड़ की कमाई कर ली हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड और टॉलीवुड का कॉम्बीनेशन होने के कारण भी लोग इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं।

20 मिनट के रोल के लिए आलिया ने लिए करोड़ों रुपये

इस फिल्म में आलिया भट्ट 20 मिनट से भी कम समय के लिए स्क्रीन पर नज़र आई हैं। हालांकि, आलिया का रोल फिल्म में सशक्त बताया गया है। ऐसे में आपको बता दें कि इस 20 मिनट के रोल के लिए आलिया ने अच्छी खासी फीस ली हैं। तो वहीं अजय देवगन ने भी इस फिल्म के लिए कम समय के भी ज्यादा पैसे लिए हैैं।

अजय और आलिया ने लिए इतने करोड़

इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट ने 9 करोड़ रुपए बतौर फीस लिए हैं। जबकि अजय देवगन को इस फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपए ऑफर किए गए हैं। रिलीज के पहले दिन तोे फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की हैैं। ऐसे में अब देखना होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में कितनी कमाई कर पाती हैं ।

Related Articles

Back to top button