सलमान और संगीता बिजलानी रचाने वाले थे शादी, सालों तक किया था डेट, लेकिन..

भारतीय फिल्म जगत की जानी-मानी मशहूर अदाकारा संगीता बिजलानी का जन्म 9 जुलाई 1960 को मुंबई के एक सिंधी परिवार में हुआ था, संगीता बिजलानी अपने जमाने की मशहूर मॉडल होने के साथ-साथ एक बेहतरीन अभिनेत्री भी रह चुकी है, जब इनकी उम्र सिर्फ 16 वर्ष की थी तब इन्होंने मॉडलिंग करना आरंभ किया था, इन्होंने वर्ष 1980 में मिस इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया है, इन्होंने अपनी मॉडलिंग के दिनों में अच्छा खासा नाम बनाया था, वैसे देखा जाए तो अभिनेत्री संगीता बिजलानी अपने फिल्मी करियर को लेकर तो सुर्खियों में बनी ही रहती थी, परंतु अपने निजी जीवन को लेकर भी यह काफी सुर्खियों में छाई रही है।
आज अभिनेत्री संगीता बिजलानी अपना 60वां जन्मदिन मना रही है, इतनी उम्र होने के बावजूद भी इनकी खूबसूरती में कोई भी कमी नहीं आई है, यह अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती है, इन्होंने मॉडलिंग के दिनों में निरमा और पोंड्स सोप सहित कई विज्ञापनों में भी काम किया था, इन्होने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत फिल्म “कातिल(1980)” से किया था, इसी दौरान अभिनेत्री संगीता का दिल सलमान खान के लिए धड़का था और इन दोनों के प्यार के चर्चे बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोर रहे थे।
अभिनेत्री संगीता बिजलानी ने जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना कदम रखा तो इन्होंने सलमान खान के साथ बहुत सी फिल्मों में काम किया था और फिल्मों के दौरान ही इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी, जासिम खान की किताब “बीइंग सलमान” में इस बात का दावा किया गया है कि संगीता ने एक इंटरव्यू में अपनी और सलमान की शादी की बात की पुष्टि की थी, उन्होंने कहा था कि 27 मई 1994 को इन दोनों की शादी होने वाली है, लेकिन इन दोनों की शादी की बात आगे नहीं चल पायी, यहां तक की शादी के कार्ड छपने के बावजूद भी इनका विवाह नहीं हो पाया था।
खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि संगीता ने खुद यह बात कही थी कि सलमान उनके पति बनने लायक नहीं है, शादी की तारीख आने के बाद भी संगीता ने सलमान से विवाह करने के लिए मना कर दिया था, ऐसा बताया जाता है कि सलमान उस समय सोमी अली को डेट कर रहे थे, जिसकी वजह से अभिनेत्री संगीता बिजलानी ने सलमान से विवाह करने से इंकार कर दिया था, संगीता और सलमान लगभग 10 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे परंतु इनकी बात शादी तक नहीं पहुंच पाई. इसके पीछे की मुख्य वजह सलमान खान और अभिनेत्री सोमी अली के बीच नजदीकियां थी. जिसका पता लगते ही अभिनेत्री संगीता बिजलानी ने सलमान खान से अपना रिश्ता तोड़ दिया था।
अभिनेत्री संगीता बिजलानी ने बाद में 1996 को क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन से विवाह कर लिया था, उस समय के दौरान क्रिकेटर अजरुदीन शादीशुदा थे और उनके दो बेटे भी थे, उन्होंने अपनी पहली पत्नी से तलाक लेकर संगीता बिजलानी से शादी रचाई थी, लेकिन इन दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और वर्ष 2010 में इन दोनों का तलाक हो गया था।
आपको बता दें कि अभी भी सलमान खान अभिनेत्री संगीता बिजलानी को अपना एक अच्छा दोस्त मानते हैं, इन दोनों को बहुत से फंक्शन में साथ देखा गया है, भले ही संगीता बिजलानी फिल्म इंडस्ट्री से काफी दूर चली गई है लेकिन यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर यह अपने फैंस के बीच अपनी तस्वीरें और वीडियोस शेयर करती रहती है, जिनको इनके फैंस काफी पसंद करते हैं।
ये भी पढ़े:Video: सुशांत की आखिरी फिल्म “दिल बेचारा” के ट्रेलर ने हॉलीवुड को भी दी मात, बनाया नया रिकॉर्ड